Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Elections: कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, अल्‍मोड़ा में 21 प्रत्‍याशियों के नाम

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने जिला पंचायत के समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। अल्मोड़ा जिला पंचायत के लिए 21 समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन छह विकासखंडों में जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सीट पर 156 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कुल 4050 पदों के लिए 2385 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

    Hero Image
    सात जून से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी। Concept Photo

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने जिला पंचायत के समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गुरुवार को यह सूची जारी की गई। जिसमें अल्मोड़ा जिला पंचायत के लिए 21 को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों की पहली सूची

    पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 156 नामांकन पत्र दाखिल

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन छह विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सीट पर 156 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि कुल 4050 पदों के लिए 2385 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। शनिवार तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जबकि सात जून से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    बुधवार को छह विकास खंडों में विभिन्न पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। विकासखंड विकासनगर में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 48 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 23 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराए। जिसमें 14 महिलाएं शामिल रहीं। ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 19 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें महिलाओं की संख्या नौ रही।

    क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए छह लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं। विकासखंड में ग्राम पंचायत सदस्यों के 567 पद, ग्राम पंचायत प्रधान के 53 पद व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पद हैं। कुल 660 पदों के लिए यहां पर पंचायत चुनाव होने हैं।

    विकासखंड डोईवाला में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सद्सय, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ग्राम पंचायत सदस्य पद के सात, ग्राम प्रधान पद के लिए आठ व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के 278, ग्राम प्रधान पद के 76 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 79 नामांकन बिक्री किए गए।

    विकासखंड सहसपुर में किसी भी पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए। जबकि विभिन्न पदों के लिए 373 नामांकन पत्र बिक्री किए गए। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 241, प्रधान पद के लिए 76 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 56 नामांकन पत्र बिक्री किए गए। सहसपुर ब्लाक में 50 ग्राम पंचायतें, पांच जिला पंचायत सीट, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य 569 है।

    विकासखंड चकराता और कालसी ब्लाक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 816 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। चकराता में ग्राम प्रधान के लिए 158, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 48 व ग्राम पंचायत सदस्य 220 नामांकन पत्र बिक्री किए गए।

    वहीं कालसी में ग्राम प्रधान के लिए 163, क्षेत्र पंचायत सदस्य 65, ग्राम पंचायत सदस्य के 162 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।। पहले दिन चकराता विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के लिए पांच, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए तीन, ग्राम पंचायत सदस्य का एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

    वहीं कालसी विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के नौ, क्षेत्र पंचायत सदस्य के पांच नामांक पत्र दाखिल किए गए। वहीं रायपुर विकास खंड में ग्राम प्रधान के आठ नामांकन किए गए। जिला पंचायत सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जबकि क्षेत्रपंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य के एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए। जबकि विभिन्न पदों के लिए 133 नामांकन पत्र की बिक्री की गई।

    रायपुर विकासखंड में कुल 350 पदों पर चुनाव होने हैं। ग्राम प्रधान के 40, जिला पंचायत सदस्य दो, क्षेत्र पंचायत सदस्य 20, ग्राम पंचायत सदस्य 288 पद है। दो जिला पंचायत सीटों पर हुए नामांकन रायपुर क्षेत्र की द्वारा सीट पर जिला पंचायत सदस्य के लिए बिंदु राजपूत और सहसपुर विकासखंड के जिला पंचायत सीट भुड्डी द्वितीय पर रिहाना खातून ने नामांकन कराया। जबकि अन्य ब्लाक की सीटों पर एक भी नामांकन नहीं किए गए।