Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 70 प्रतिशत मतदान, 14,751 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सेकेंड फेज में 40 विकासखंडों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख वोटर्स मतपेटियों में बंद करेंगे। वोटिंग सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। मतगणना 31 जुलाई को होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय व अंतिम चरण के लिए सोमवार को 40 विकासखंडों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चमोली, पौड़ी समेत विभिन्न जिलों के कई क्षेत्रों में वर्षा के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। शाम चार बजे तक सभी जिलों में 58.12 प्रतिशत लोग मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिलों के कई पोलिंग बूथों पर रात लगभग आठ बजे तक मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। द्वितीय चरण में मतदान का प्रतिशत 65 से 70 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया।
शाम चार बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान
पंचायत चुनाव: शाम चार बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 LIVE:

रायपुर ब्लाक के कंडोगल गांव निवासी 105 वर्षीय श्रीवती देवी
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 LIVE: नैनीताल के 4 ब्लॉक में 2 बजे तक मतदान
नैनीताल के 4 ब्लॉकों में अपराह्न 2 बजे तक औसत मतदान 49.61%
देहरादून के विकासखंड सहसपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी
देहरादून के विकासखंड सहसपुर में 53.63 रायपुर में 65.52 व डोईवाला में 50.52 प्रतिशत हुआ मतदान। 2 बजे तक तीनों विकासखंडों में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी।
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 LIVE: विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत ने किया मतदान

विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत ने जयहरीखाल ब्लॉक के सिलवाड बूथ पर किया मतदान
भाजपा अधिकृत प्रत्याशी नीतू रावत।

जयहरीखाल ब्लॉक के सिलवाड बूथ पर मतदान के बाद जयहरी सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी नीतू रावत।
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 LIVE: पौड़ी में मतदान जारी
जनपद पौड़ी के सात विकास खंडों में 633 पदों पर 1843 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हो रहा है कैद। जिले के 7 ब्लाकों में कुल 1 लाख 95 हजार 681 मतदाता कर रहे हैं मतदान।
जनपद पौड़ी में सुबह 2 बजे तक 48.5 फीसदी हुआ है मतदान। विकास खंड यमकेश्वर में दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में तेजी आई और यहां सबसे ज्यादा 53.5 प्रतिशत मतदान रहा। विकास खंड जयहरीखाल में मतदान की रफ्तार धीमी होने पर सबसे कम 41.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विकास खंड | मत प्रतिशत | ||
पौड़ी | 49.8 | ||
कोट | 47.6 | ||
कल्जीखाल | 48.0 | ||
द्वारीखाल | 45.8 | ||
दुगड्डा | 51.8 | ||
यमकेश्वर | 53.5 | ||
जयहरीखाल | 41.3 | ||
कुल | 48.5 |
विधायक ने की दरोगा की शिकायत

रामनगर में शंकरभुल बूथ में दरोगा ने चुनाव लड़ रही विधायक बहू व अन्य प्रत्याशी को मतदान केंद्र में बाहर जाने को कहा, जिस पर विधायक ने सीओ को फोन कर दरोगा की शिकायत की।
पोते की गोद में बैठकर दादा ने डाला वोट

देहरादून। रतनपुर स्थित जनता इंटर कालेज मतदान केंद्र में 90 वर्षीय दादा महर सिंह को गोद में लेकर वोट डलाने ले जाता पोता।
जनपद पौड़ी में सुबह 12 बजे तक 30.7 फीसदी मतदान
विकास खंड | मत प्रतिशत |
पौड़ी | 31.5 |
कोट | 33.6 |
कल्जीखाल | 27.0 |
द्वारीखाल | 31.2 |
दुगड्डा | 28.7 |
यमकेश्वर | 27.0 |
जयहरीखाल | 28.7 |
कुल | 30.7 |
रायपुर ब्लॉक में 12 बजे तक 43. 26 प्रतिशत मतदान
रायपुर ब्लॉक में 12 बजे तक 43. 26 प्रतिशत मतदान
पिथौरागढ़ 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत
4 बिकासखंडों का मतदान- 28.37%
बेरीनाग- 27.70%
गंगोलीहाट- 27.01%
मूनाकोट- 30.03%
विण- 29.25%
मतदान केंद्र में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता

देहरादून। पंचायत भवन पेलियो नाथुवाला विकासखंड सहसपुर में मतदान केंद्र में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता
विकासखंड चंपावत व बाराकोट के मतदान प्रतिशत
विकासखंड चंपावत व बाराकोट के मतदान प्रतिशत की पूर्वाह्न 12 बजे तक की सूचना
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: बूथ पर मोबाइल से फोटो लेते युवक का मोबाइल जब्त
बांसखेड़ा में बूथ पर मोबाइल से फोटो लेते युवक का मोबाइल किया मोबाइल किया जब्त।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने किया मतदान
पौडी। सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने सोमवार को अपने बूथ कोट ब्लॉक के खोला में किया मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:मतदान को उमड़े लोग

नैनीताल के मंगोली बूथ पर मतदान को उमड़े लोग।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के वोटिंग के दौरान जनपद के दूरस्थ ब्लॉक सल्ट के पूनाकोट, जालीखान, मौलेखाल सहित विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगी फोर्स व जोनल, सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ,सीएफओ द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर पोलिंग बूथों पर लगे सुऱक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।
संबंधित थानाध्यक्ष, सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं। जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के सभी ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: अल्मोड़ा में 10 बजे तक 11.05 % मतदान
अल्मोड़ा में प्रातः 10 बजे तक 11.05 % मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:बारिश में गजब का उत्साह

द्वारीखाल ब्लॉक के च्वरा मतदान केंद्र में बारिश के दौरान मतदान को पहुंचे ग्रामीण।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: बारिश के बीच पहुंच रहे मतदाता

कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर बूथ पर बारिश के बीच पहुंच रहे मतदाता।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:देहरादून के विकासखंडों में सुबह 10 बजे तक इतना मतदान
देहरादून के विकासखंड सहसपुर में 16, रायपुर में 19.84 व डोईवाला में 14.92 प्रतिशत मतदान सुबह के लिए 10 बजे तक।जिले में अभी तक कुल 15.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पौड़ी जिले के सभी सात विकासखण्डों में 11.00% प्रतिशत
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल पौड़ी जिले के सभी सात विकासखण्डों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था।
- कुल मतदाता - 195681
- कुल मतदान केंद्र - 548
विकासखण्डवार मतदान प्रतिशत सूचना (प्रातः 08-10 बजे तक)
- पौड़ी- 12.5%
- कोट-9.2%
- कल्जीखाल-12.8%
- द्वारीखाल-12.3%
- दुगड्डा-11.0%
- यमकेश्वर-7.8%
- जयहरीखाल-12.0%
- कुल मतदान प्रतिशत:11.00%
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सहसपुर में 10:00 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान
सहसपुर में 10:00 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:टिहरी के चार ब्लाकों में पहले दो घंटों में 9.69 प्रतिशत मतदान
टिहरी जनपद के चार ब्लाकों में सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटों में कुल मतदान प्रतिशत 9.69।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:यूएस नगर में सुबह 10 बजे तक 19.92 प्रतिशत मतदान

यूएस नगर के रुद्रपुर,काशीपुर और जसपुर में सुबह आठ से 10 बजे तक 19.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चंपावत में 14.14 प्रतिशत मतदान
बाराकोट ब्लाक में 10बजे 12.78 और चंपावत में 14.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रायपुर ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक 19.84 प्रतिशत मतदान
रायपुर ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक 19.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:देहरादून में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान

देहरादून में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:उत्तरकाशी के तीन विकास खंडों में हो रहा मतदान
उत्तरकाशी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जनपद की गंगा घाटी के तीन विकास खंडों में हो रहा मतदान। वर्षा थमने के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:मतदान जारी
नवगठित सिराई ग्राम पंचायत में पहली बार आयोजित हो रहे पंचायत चुनाव में मतदान करने 92 वर्षीय तपेश्वरी देवी पहुंचीं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:यहां पहली बार हो रहे पंचायत चुनाव
ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश से लगी नव गठित ग्राम पंचायत सिराई व असेना में राज्य गठन के बाद पहली बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं। पहली बार जन प्रतिनिधि चुनने को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है।
बता दें कि इन क्षेत्रों में टिहरी विस्थापित परिवारों को बसाया गया है। यह क्षेत्र कुछ समय पहले तक ना तो नगर निगम में शामिल था और ना राजस्व क्षेत्र घोषित था। करीब दो दशक से स्थानीय लोगों ने क्षेत्र को राजस्व क्षेत्र घोषित करने के लिए लंबा संघर्ष किया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: 88 वर्षीय ने महिला ने किया मतदान
छेणी देवी ग्राम गौंसारी 88 वर्षीय ने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय गौंसारी मे मतदान किया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने किया मतदान
पोखरी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व उनकी पत्नी ने अपने गृह क्षेत्र के बूथ ब्राहमण थाला में मतदान किया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:महिलाशक्ति में मतदान के लिए खासा उत्साह

स्याल्दे ब्लाक के भरसोली गांव स्थित जन मिलन केंद्र बूथ पर मतदान को कतारबद्ध महिलाएं। दूसरे चरण के मतदान में भी मातृशक्ति का उत्साह हरेक को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: खुर्पाताल में मतदान को लगी कतार
नैनीताल के समीपवर्ती खुर्पाताल में मतदान को लगी कतार।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रानीखेत, द्वाराहाट व आसपास के क्षेत्रों में वर्षा शुरू
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के बीच रानीखेत, द्वाराहाट व आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा शुरू। मतदाता बूथों पर ही डटे हैं। हालांकि अभी बड़ी संख्या में मतदाता नहीं निकले हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:बुजुर्गों से लेकर युवाओं में उत्साह

श्रीनगर से सटे टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में मतदान जारी। सुबह सुबह धीमा रहा मतदान, समय बीतने के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाता। बुजुर्गों से लेकर युवाओं में उत्साह। सिल्काखाल पट्टी के नागराजाधार बूथ पर बुजुर्ग मतदाता पहले मतदान फिर अन्य काम कहते हुए पहुंचे वोट देने
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पौड़ी में मतदान जारी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल जनपद के सभी सात विकासखण्डों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:मतदान केंद्र के बाहर मतदान के लिए मतदाता लाइन में लगे

पंचायत चुनाव के लिए देहरादून के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाजियावाला विकासखंड सहसपुर मैं बने मतदान केंद्र के बाहर मतदान के लिए मतदाता लाइन में।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: काशीपुर में मतदान जारी

काशीपुर के एस्कार्ट फार्म में मतदाता दिखे उत्साहित।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: देहरादून के तीन विकासखंडों में मतदान जारी
देहरादून के तीन विकासखंड रायपुर, डोईवाला, सहसपुर में सुबह आठ बजे से मतदेय स्थल पर मतदान शुरू हो गया। विभिन्न पदों के लिए मैदान में खड़े 730 प्रत्याशियों का शाम पांच बजे तक मतदाता मतपेटी में भाग्य कैद करेंगे। खैरी मानसिंह मतदान केंद्र 31 में मतदाता वोट देने पहुंचे। मतदान परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंध किया गया है। मतदाताओं को चेकिंग के बाद मतदान के लिए भेजा जा रहा है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:मतदान के लिए उत्त्साह

डोईवाला (देहरादून): मारखम ग्रांट का झबरावाला गांव में मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: बारिश के बीच जनपद चमोली में मतदान
बारिश के बीच जनपद चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं।
प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।मतदान जारी है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर मारपीट के बावजूद स्थितियां
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती गहलना मंगोली क्षेत्र पंचायत सीट पर सदस्य प्रत्याशी से हुई मारपीट के बावजूद स्थितियां सामान्य है। सुबह तड़के कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के बूथ पर पहुंचकर मतदान शुरू करवाया। जहां आधे घंटे में 14 मत पड़ चुके हैं। इधर मारपीट में चोटिल प्रत्याशी को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती का उपचार दिया जा रहा है। उनकी ओर से गांव के कुछ युवकों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: बारिश के बीच बरस रहे वोट

चंपावत में मनिहारगोठ बूथ पर वर्षा के बीच कतारबद्ध मतदाता। वर्षा के बीच वोट बरसते रहे।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदाताओं में खासा उत्साह
द्वाराहाट ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय विजयपुर में मतदाताओं में खासा उत्साह है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पहले चरण में हुआ था 68% मतदान
उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पिथौरागढ़ में भारी वर्षा के अलर्ट के कारण स्कूल बंद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। कुमाऊं में बागेश्वर जिले को छोड़कर शेष पांच जनपदों के 18 विकास खंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। अधिकांश केंद्रों में आठ बजे से पहले से ही लोग लाइन में लग गए थे।
पिथौरागढ़ में आज भारी वर्षा के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन ने इंटर तक स्कूल बंद रखे हैं। जिले में रात में हुई वर्षा से तवाघाट-लिपुलेख, मुनस्यारी सहित 13 मार्ग बंद होने से चीन सीमा से संपर्क कटा हुआ है। यद्यपि इन प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हो चुका है। फिलहाल सभी जिलों में हल्के बादल हैं। सुबह के समय मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: श्यामपुर में मतदान शुरू
ऋषिकेश: डोईवाला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा श्यामपुर में मतदान शुरू हो चुका है। शुरुआती समय में मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चमोली के रानों वार्ड में देर से शुरू हुआ मतदान
चमोली के 07 रानों वार्ड में बाक्स नहीं खुलने से मतदान 15 मिनट देर से शुरू हुआ। रानों पोलिंग बूथ से दूसरा बाक्स मंगवाया गया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चमोली में बारिश के बीच मतदान
चमोली में बारिश के बीच मतदान शुरू हो गया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: अल्मोड़ा के शिशु सदन मतदान केंद्र में मतदान

अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के शिशु सदन मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करने पहुंचे।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदान के लिए भीड़

रुद्रपुर के ग्राम नारायणपुर स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदान के लिए मतदाता लाइन में खड़े रहे।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मुख्यमंत्री ने की सक्रिय भागीदारी की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को होने दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। ऐसे में सभी मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:डोईवाला में लगी मतदाताओं की लाइन

डोईवाला (देहरादून): पंचायत चुनाव को लेकर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच रहे है और लंबी-लंबी लाइन लगी है। वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:नैनीताल के ब्लॉकों में मतदान शुरू
नैनीताल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह आठ बजे नैनीताल के समीपवर्ती भीमताल व कोटाबाग ब्लाक अंतर्गत जिला, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधान के लिए मतदान शुरू हो गया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: द्वाराहाट ब्लाक के द्वारसौं बूथ पर मतदान शुरू

द्वाराहाट ब्लाक के द्वारसौं बूथ पर मतदान शुरू हो गया है। अभी कम ही मतदाता पहुंचे हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रानीखेत में दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू

रानीखेत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। उपमंडल के द्वाराहाट, सल्ट, स्याल्दे व भिकियासैंण ब्लाक के मतदेय स्थलों पर प्रात: सात बजे से पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। द्वाराहाट ब्लाक के द्वारसौं बूथ पर पीठासीन अधिकारी मोहन सिंह ने मतदाताओं को नियम निर्देश बताए।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदाताओं की लगी लाइन

रुद्रपुर के दानपुर गांव में मतदाताओं की लगी लाइन।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:आठ बजने से पहले ही पहुंचे मतदाता

चंपावत विकासखंड के प्राइमरी पाठशाला नायकगोठ में आठ बजने से पहले ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान शुरू

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में दूसरे फेज का मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: द्वितीय चरण के मतदान के दिन भारी बारिश का अलर्ट
पंचायत चुनाव के पहले चरण का 24 जुलाई को हुआ मतदान को सकुशल संपन्न हो गया। लेकिन, अब मंगलवार को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के दिन नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी व पिथौरागढ़ जिलों में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं जोरदार वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। यही नहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की अनुमान जताया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह अलर्ट
वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है। साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की तैनाती की गई है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: 21.57 लाख मतदाता डालेंगे वोट
40 विकासखंडों के 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। 21.57 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: गहलना मंगोली क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी से मारपीट
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती गहलना मंगोली क्षेत्र पंचायत सीट से सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के ही एक गांव में उनके ऊपर कुछ युवकों द्वारा हमला करने के आरोप लगाए है। घटना के बाद उनके समर्थकों ने आक्रोश जताते हुए राजस्व पुलिस को सूचना देने के साथ ही हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची कोतवाली व राजस्व पुलिस प्रत्याशी को अस्पताल ले आयी है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर में मतदान आज
रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान होंगा।इनमें विकास खंड रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर में जिपं सदस्य 12, प्रधान के 127, बीडीसी के 113 यानी कुल 252 पदों पर और ग्राम पंचायत सदस्यों पर मतदान होगा। तीनों ब्लाक क्षेत्रों में कुल 258691 मतदाता हैं जो चुनाव मैदान में खड़े 1870 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
रुद्रपुर में 93223, जसपुर में 95323 व 79145 मतदाता वोट डालेंगे। इसके लिए 220 पोलिंग बूथ व 505 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली और रैंप आदि की सुविधा मुहैय्या कराई गई हैं। लगभग 76 पोलिंग बूथ व 169 मतदेय स्थल संवेदनशील एवं 95 पोलिंग बूथ व 230 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील हैं। जहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण में 24 जुलाई को खटीमा, सितारगंज, गदरपुर और बाजपुर में मतदान हुआ था।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सुबह आठ बजे से मतदान
मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। मतदान को संपन्न कराने के लिए 4709 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने रविवार शाम को मोर्चा संभाल लिया। मतगणना 31 जुलाई को होगी।