Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: वोटिंग प्रक्रिया पूरी, 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपोटियों में बंद
Uttarakhand Panchayat Chunav:राज्य के 12 जिलों के लिए हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट....

ऑनलाइन डेस्क, देहरादून: Uttarakhand Panchayat Chunav: राज्य के 12 जिलों के लिए हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। इसके साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपोटियों में बंद हो गया है। यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट....
टिहरी जिले में करीब 59 फीसदी से अधिक मतदान
अब तक टिहरी जिले में करीब 59 फीसदी से अधिक मतदान की जानकारी, अभी तक कई बूथ पर लाइनें लगी हैं।
त्रि स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
10 बजे तक मतदान 11.72%
12 बजे तक मतदान 27 %
2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%
4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.00%
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: डीएम, एसएसपी ने बूथों में पहुंच लिया जायजा
अल्मोड़ा: मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर रही। जहां सभी केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद पींचा ने जिले के छह ब्लाकों में विभिन्न बूथों में पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों और कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मतदान
अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार सुबह अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी थी। गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सोमेश्वर के शहीद बिशन सिंह बोरा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज स्थित बूथ पर पहुंची। यहां उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण जागरूक मतदाताओं की सहभागिता से ही संभव होता है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE : पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं
अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। गांव की सरकार चुनने को सुबह से ही घर-गृहस्थी का कामकाज छोड़ महिलाएं मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में दिखाई दीं। मतदान के शुरुआती घंटों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की भागीदारी कहीं अधिक रही।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान करने पहुंचे व्यक्ति का हुआ स्वास्थ्य खराब
केलाखेड़ा : गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच ग्रामसभा भजवा नगला के गंगापुर बूथ पर मतदाता जगपाल पुत्र तरसेम सिंह का मतदान के लिए लाइन में लगने के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके चलते वह लाइन से हटकर बराबर में लगे पेड़ की छांव में लेट गया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रामनगर में अंदर प्रचार कर रहे एजेंटो को किया बाहर
केलाखेड़ा : ग्राम सभा रामनगर में पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के आसपास भी जाने से रोकने को लेकर सभी एजेंटों में रोष व्याप्त, सेक्टर मजिस्ट्रेट वार्ता करने पर जानकारी दी गई कि कुछ प्रत्याशियों के प्रतिनिधि अंदर ही प्रचार-प्रसार कर रहे थे जिसके चलते मतदान प्रभावित हो रहा था। कंट्रोल रूम शिकायत करने पर सभी को बाहर कर स्थिति को सामान्य किया गया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: तेज धूप में खड़ी चढ़ाई चढ़कर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता
दोपहर बाद मतदान के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा। खासतौर पर महिलाएं मवेशियों के लिए घास काटकर व अन्य काम निपटाकर तथा भोजन करने के बाद ही मतदान करने घरों से निकली। इससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने लगी। 87 वर्ष से लेकर 98 वर्ष तक के मतदाता मतदान केंद्रों में देखे गए।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पालकी पर मतदान के लिए पहुंची बुजुर्ग महिला

देवाल में बुजुर्ग महिला मतदाता को मतदान के लिए पालकी पर लाया गया।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: टिहरी में दोपहर 2 बजे तक 45.4 प्रतिशत मतदान
टिहरी जनपद में दोपहर 2 बजे तक कुल मतदान 45.4 प्रतिशत हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पौड़ी में दोपहर 2 बजे तक 45.61 प्रतिशत मतदान
पौड़ी में दोपहर 2 बजे तक 45.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रुद्रप्रयाग में दोपहर दो बजे तक 44.76% मतदान
रुद्रप्रयाग में दोपहर दो बजे तक जिले में 44.76% मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: 12 जिलों के 49 विकासखंडों में शांतिपूर्वक मतदान जारी
हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के 49 विकासखंडों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: घोड़े से मतदान के लिए पहुंचा दिव्यांग
कनालीछीना के धामी गांव में घोड़े से मतदान के लिए पहुंचा दिव्यांग।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चमोली में अब तक 19.97 प्रतिशत हुआ मतदान
चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बूथों का निरीक्षण किया। जनपद में अब तक 19.97 प्रतिशत हुआ मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पौड़ी में दोपहर 12 बजे तक 32.84 % मतदान
दोपहर 12 बजे तक जनपद पौड़ी में 32.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: कालसी ब्लॉक में 12:00 बजे तक 40% मतदान
कालसी ब्लॉक में 12:00 बजे तक 40% मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चकराता ब्लॉक में 12:00 तक 42% मतदान
चकराता ब्लॉक में 12:00 तक 42% मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: विकास नगर ब्लॉक में दोपहर 12 बजे तक 32 % मतदान

विकास नगर ब्लॉक में दोपहर 12 बजे तक 32 पर्सेंट मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav: विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व जिला पंअ मधु चौहान ने डाला वोट

कालसी ब्लॉक के कवसा बूथ पर वोट डालने पहुंचे विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: त्रिस्तरीय पंचायत में अब तक मतदान

- सुबह 10 बजे तक मतदान 11.72%
- दोपहर 12 बजे तक मतदान 27 %
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: टिहरी में दोपहर 12 बजे तक कुल 26.19 % मतदान
टिहरी जिले में दोपहर 12 बजे तक कुल 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:उत्तरकाशी के तीनों ब्लॉकों में औसत 9.81 % मतदान
उत्तरकाशी जनपद में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। तीन ब्लॉक मोरी, पुरोला और नौगांव के 272 बूथों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जनता में भारी उत्साह है और प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद। तीनों ब्लॉक की कुल 249 ग्राम पंचायतों के लिए 51596 महिला और 54746 पुरुषों के साथ कुल 106342 मतदाता कर रहे प्रतिभाग। सुबह 10 बजे तक नौगांव में 7.46, पुरोला में 13.97 और मोरी में 10.88 प्रतिशत सहित तीनों ब्लॉकों में औसत 9.81 प्रतिशत मतदान हुआ संपन्न।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: कुमाऊं में पहले दो घंटे में औसत 15 प्रतिशत मतदान
कुमाऊं में प्रथम चरण के शुरुआती दो घंटे में सुबह 10 बजे तक औसत 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: खटीमा में 589 प्रत्याशी मैदान में

खटीमा : सीमांत विकासखंड में विभिन्न पदों के लिए 589 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला गुरुवार को 130322 मतदाता करेंगे। इनमें 63897 महिलाएं व 66425 पुरुष मतदाता शामिल हैं।विकासखंड को पांच जोन में बांटने के साथ ही 16 सेक्टर बनाए हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सीएम धामी ने मां के साथ डाला वोट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी मां बिशना देवी ने भी मतदान किया। मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
भंगर-कण्डारगांव बूथ पर मतदान के लिए लगी लाइन

नई टिहरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है। थौलधार विकासखण्ड की न्याय पंचायत सरोट के भंगर-कण्डारगांव बूथ पर मतदान के लिए लगी लाइन।
देहरादून में चार सुपर जोन, 14 जोन और 49 सेक्टर
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने का दावा किया है। जिन तीन ब्लाकों कालसी, चकराता और विकासनगर में चुनाव हो रहे हैं उनहें चार सुपर जोन, 14 जोन और 49 सेक्टर में विभाजित किया गया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर तीनों ब्लाक के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से निर्भिक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने को कहा। एसएसपी ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन होगा।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सुबह 10 बजे तक जनपद पौड़ी में 12.97 % मतदान
जनपद पौड़ी के आठ विकास खंडों में 726 पदों पर 2059 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में हो रहा है कैद। 124616 महिला और 116883 पुरुष मतदाता कर रहे हैं मतदान। जिले के 8 ब्लाकों में कुल 2 लाख 41 हजार 499 मतदाता हैं। सुबह 10 बजे तक जनपद पौड़ी में 12.97 हुआ है मतदान। नैनीडांडा विकास खंड में सबसे ज्यादा 15.51 प्रतिशत और सबसे कम बीरोंखाल ब्लाक में 8.99 हुआ है मतदान।
विकास खंड मत प्रतिशत
- पाबौ 13.62
- थलीसैंण 13.66
- बीरोंखाल 8.99
- नैनीडांडा 15.51
- रिखणीखाल 9.55
- खिर्सू 13.60
- पोखड़ा 13.84
- एकेश्वर 14.67
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE:चकराता व कालसी ब्लाक औसतन 18 प्रतिशत मतदान
विकासनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के लिए गुरुवार को प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से चल रही है। पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए कई मतदान केंद्रों में लंबी लाइन लगी है। सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे में प्रथम चरण के मतदान में चकराता व कालसी ब्लाक क्षेत्र में औसतन 18 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान हुआ है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डाला वोट

विकास खंड खिर्सू के नौगांव बूथ पर पत्नी दीपा रावत के साथ मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डाला वोट।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: टिहरी में सुबह 10 बजे तक कुल 10.66 प्रतिशत मतदान
नई टिहरी में प्रथम चरण की मतदान प्रकिया शातिपूर्वक संचालित। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम से मतदान का लिया जायजा। सुबह 10 बजे तक कुल 10.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सीएम धामी ने डाला वोट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई मैं डाला अपना वोट।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदाताओं की मदद कर रही पुलिस

माणा में बुजुर्ग मतदाता को मतदान के लिए ले जाते पुलिस कर्मी।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चकराता के कालसी में मतदान जारी

चकराता के कालसी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा में मतदान जारी।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: उत्तरकाशी में जारी है मतदान
उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के राजकीय आदर्श संकुल विद्यालय राना में मतदान के लिए पहुंचे मतदाता। 85 वर्षीय विसला देवी ने पोलिंग बूथ छिबाला में किया मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पंचायत की सरकार चुनने के लिए जोश

श्रीनगर गढ़वाल। सिंगोरी वार्ड में मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाता। सुमाड़ी गांव में प्रवासी मतदाताओं में दिख रहा उत्साह। पंचायत की सरकार चुनने के लिए दिख रहा जोश। ग्रामसभा कांडा रामपुर के काण्डईखाल बूथ पर मतदान को पहुंचे मतदाता।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: नैनीताल के चार ब्लाकों में मतदान जारी
विकासखंड़ों के नाम (जहां आज मतदान होना है)- रामगढ़, धारी, ओखलकांडा व बेतालघाट
प्रत्याशियों की संख्या
- जिपं सदस्य- 13
- बीडीसी सदस्य- 126
- ग्राम प्रधान- 254
- ग्राम पंचायत सदस्य- 1822
- मतदाताओं की संख्या (मतदान वाले क्षेत्रों की)- 139629
- कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 272
- 89 बूथ संवेदनशील
- 63 बूथ अति संवेदनशील
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: प्राथमिक विद्यालय कोटी में मतदाताओं की लाइन
चकराता में प्राथमिक विद्यालय कोटी में लगी मतदाताओं की लाइन।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया मतदान

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायत चुनाव में मतदान किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल बूथ पर वोट डाला।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चकराता में मतदान जारी

चकराता के कालसी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा में मतदान जारी है। प्राथमिक विद्यालय जाडी में वोट डाले जा रहे हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चकराता में 108 वर्षीय भवान सिंह ने किया मतदान

चकराता तहसील की क्वारना निवासी 108 वर्षीय भवान सिंह ने किया मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान करने पहुंची 90 वर्षीय अबला देवी
टिहरी। थौलधार विकासखण्ड के धरवालगांव बूथ में मतदान करने के बाद 90 वर्षीय अबला देवी। बुजुर्ग महिला मायूस है कि ग्राम प्रधान पद पर आम सहमति नहीं बन पाई। गांव में महिला आरक्षित सीट है। तीन प्रत्याशी मैदान में हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: टैंपो ट्रेवलर बसों में दिल्ली से कण्डीसौड़ पहुंचे मतदाता

टिहरी के थौलधार विकासखण्ड के ग्राम ढरोगी के प्रवासी मतदाता दो टैंपो ट्रेवलर बसों में दिल्ली से कण्डीसौड़ पहुंचे।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखंडों के 459 बूथों पर मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई। जिले के तीनों विकासखंड अगस्त मुनि जखोली एवं ऊखीमठ के कुल 459 मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया।
मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निर्बाध एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: प्राथमिक विद्यालय कोठा मे आठ बजे से शुरू हुआ मतदान

कालसी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा मे आठ बजे से शुरू हुआ मतदान।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: प्राथमिक विद्यालय क्वारना में लगी लाइन

चकराता के प्राथमिक विद्यालय क्वारना में वोट डालने के लिए लगी लाइन।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान के लिए खटीमा पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंच गए हैं। वह नगरा तराई गांव स्थित बूथ पर मतदान करेंगे।
Uttarakhand Panchayat Chunav: आधी रात को खुला टनकपुर-तवाघाट हाईवे, रात 12 बजे पहुंचे मतदाता
पिथौरागढ़। बुधवार को बंद टनकपुर-तवाघाट हाईवे रात साढ़े दस बजे के आसपास बीआरओ ने खोल दिया। मार्ग खुलने के बाद तवाघाट में फंसा दूसरा कैलास मानसरोवर यात्रा दल रात्रि 12 बजे धारचूला पहुंचा। मार्ग बंद होने से मतदान के लिए आ जा रहे मतदाता भी 12 बजे धारचूला पहुंचे। जबकि व्यास घाटी के गांवों की ओर जा रहे मतदाता एक बजे के बाद गुंजी पहुंचे। इधर गुरुवार सुबह तवाघाट-लिपुलेख मार्ग फिर बंद हो गया है। कैलास यात्री आज धारचूला से चौकोड़ी आएंगे।
Uttarakhand Panchayat Chunav: मलबा आने से मार्ग बंद, जान हथेली पर रखकर पहुंचे मतदाता

पिथौरागढ़ के डीडीहाट में भनड़ा मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है। भनड़ा और बलगड़ी के मतदाता भी वाहनों से आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। हाथ पकड़कर बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक ले जाया जा रहा है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: कुमाऊं के सभी छह जिलों में मतदान शांतिपूर्ण

कुमाऊं के सभी छह जिलों में सुबह आठ बजे से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। लगभग सभी बंद ग्रामीण मार्ग खुले हैं और मौसम भी साफ है। बड़ी संख्या में प्रवासी वोटर भी गांवों की ओर पहुंच रहे हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान के लिए पैतृक गांव लौटे वोटर, बढ़ी रौनक
पंचायत चुनाव में मतदान के लिए जौनसार बावर के कालसी व चकराता ब्लाक के वोटर कारों व अपने अन्य साधनों से पैतृक गांव लौटे हैं। इस कारण कालसी में कालसी-चकराता स्टेट हाईवे पर बुधवार को जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। उधर, वोटरों के अपने गांव लौटने से गांवों की रौनक बढ़ गई है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चमोली में सभी बूथों पर मतदान

चमोली जिले के विकासखंड ज्योर्तिमठ, थराली, देवाल और नारायणबगड़ के समस्त 258 बूथों पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान को पहुंची 90 वर्षीय कम्मो देवी

देहरादून जिले के चकराता के बूथ पर वोट डालने के लिए लोग पहुंचे। इस दौरान ठाणा निवासी 90 वर्षीय कम्मो देवी भी वोट डालने पहुंचीं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चीन सीमा पर भी मतदान शुरू

चीन सीमा पर गुंजी में मतदाता मतदान के लिए पहुंचे।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: देश के कई शहरों से लोग मतदान देने पहुंचे पहाड़
रामनगर में आज कुमाऊं गढ़वाल के क्षेत्रों में पहले चरण का पंचायत चुनाव के लिए मतदान है। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोयडा आदि महानगरों से लोग वोट देने के लिए पहाड़ जा रहे हैं। रामनगर में लोग खरीदारी के लिए रुके। सभी लोग टेंपो ट्रेवलर, टैक्सी बुक करके पहुंचे हैं। 50 से अधिक टेंपो ट्रेवलर से लोग पहुंचे हैं। वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं बची।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश के बीच मतदान
रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश के बीच मतदान जारी है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सीएम धामी की जनता से अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता व सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मेरा सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: मतदान शुरू, सीएचसी-पीएचसी अलर्ट
पहले चरण के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुुरू हाे गया। वहीं मतदान के दौरान सभी जिलों में सीएचसी, पीएचसी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। वहां डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यही नहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को भी मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: पिथौरागढ़ व देहरादून में तैनात रहेंगे हेलीकाप्टर
आपदा के दृष्टिगत भी पुख्ता तैयारियां की गई हैं। आपदा की स्थिति में जरूरत पड़ने पर पोलिंग पार्टियों को लाने के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग भी किया जाएगा। इसके लिए पिथौरागढ़ व देहरादून में आपदा प्रबंधन विभाग के हेलीकाप्टर तैनात रहेंगे। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: इन पदों के लिए आज चुनाव
- पद, संख्या, प्रत्याशी
- ग्राम पंचायत सदस्य, 948, 2247
- ग्राम प्रधान, 3393, 9731
- क्षेत्र पंचायत सदस्य, 1507, 4980
- जिला पंचायत सदस्य, 201, 871
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: चुनाव वाले ब्लाकों के बैंकों में भी अवकाश
प्रदेश में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की परिधि में आने वाले विकासखंडों में प्रथम चरण में 24 जुलाई और द्वितीय चरण में 28 जुलाई को मतदान होना है। मतदान के दृष्टिगत इन विकासखंडों के निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत बैंकों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सचिव सामान्य प्रशासन वीके सुमन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की अपील
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक सभी मोर्चा संभाल चुके हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सभी तैयारियां पूरी
प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5823 बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: सुबह आठ बजे शुरू होगा मतदान
मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। पंचायत चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है, जबकि द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 31 जुलाई से प्रारंभ होगी।
Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: आज चुनी जाएगी गांव की सरकार
हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 49 विकासखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को मतदान होगा। 6049 पदों के लिए कुल 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 26 लाख मतदाता करेंगे।