Uttarakhand Crime: पंचायत चुनाव के लिए चंडीगढ़ से उत्तराखंड पहुंची शराब की बड़ी खेप, एसटीएफ ने पकड़ी
एसटीएफ देहरादून ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ से उत्तराखंड लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर क्लेमटाउन पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में 322 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। एक आरोपी सुनील कुमार गिरफ्तार किया गया जो शराब को रायपुर क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था। एसटीएफ को इस नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ कार्यालय को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि आगामी उत्तराखंड पंचायत चुनाव में हरियाणा-पंजाब से काफी बड़ी मात्रा में अवैध शराब उत्तराखंड में लाई जा सकती है।
इसके दृष्टिगत एसटीएफ की एक टीम को विशेष रूप से इस पर निगरानी रखने हेतु नियुक्त किया गया। जिसके फलस्वरुप शुक्रवार रात टीम ने आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर थाना क्लेमटाउन पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग में एक कार की डिग्गी से 322 बोतल करीब 27 पेटी अंग्रेजी शराब रायल स्टैग चंडीगढ़ मार्क बरामद की। इस दौरान एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया।
जिसने बताया कि पकड़ी गई शराब को चंडीगढ़ से खरीद कर इसकी सप्लाई चूना भट्टा रायपुर क्षेत्र में करने जा रहा था। एसटीएफ को पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क की काफी जानकारियां मिली हैंं। जिन पर आगे कार्रवाई की जारी है। आरोपित की पहचान सुनील कुमार निवासी करोरा जनपद कैथल के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।