Uttarakhand Panchayat Chunav: पहले फेज की वोटिंग कल, यहां पढ़ें... मौसम देगा साथ या खड़ी करेगा मुश्किल
उत्तराखंड में लगातार बारिश का क्रम जारी है। देहरादून में बादल छाए रहने के साथ भारी बारिश हुई जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नैनीताल और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है और तापमान में गिरावट आई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में तीव्र बौछारों का दौर जारी है और पहाड़ से मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर वर्षा क्रम बना हुआ है। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहने के साथ ही दोपहर में भारी बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए और कई जगह जलभराव हुआ।
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान भी कहीं-कहीं मौसम मुश्किलें बढ़ा सकता है। खासकर कुमाऊं के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
देहरादून में करीब डेढ़ घंटा झमाझम बारिश
बुधवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही घने बादलों का डेरा रहा। दोपहर में हल्की बौछारों के साथ वर्षा का क्रम शुरू हुआ, जो शहर के कई क्षेत्रों में जोरदार वर्षा में बदल गया। कई इलाकों में करीब डेढ़ घंटा झमाझम बारिश हुई। जिससे मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए और नदी-नाले उफान पर आ गए।
वहीं, पहाड़ों में भी कहीं-कहीं तीव्र बौछारों से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह वर्षा के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। गुरुवार को प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में मौसम गुरुवार को राहत दे सकता है, लेकिन कहीं-कहीं भारी बारिश व्यवधान ला सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को नैनीताल और बागेश्वर में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर बौछारों के दौर होने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।