Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav देहरादून में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांट शहर

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:26 AM (IST)

    देहरादून में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। तीन ब्लॉक को सुपर जोन जोन और सेक्टर में बांटा गया है। एसएसपी ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष ड्यूटी करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र के नियमों का पालन करने और धारा 163 बीएनएसएस लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    देहरादून में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने का दावा किया है। जिन तीन ब्लाकों कालसी, चकराता और विकासनगर में चुनाव हो रहे हैं उनहें चार सुपर जोन, 14 जोन और 49 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर तीनों ब्लाक के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से निर्भिक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने को कहा। एसएसपी ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन होगा। अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

    एसपी देहात जया बलोनी ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों का पालन निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बूथों पर तैनात सुरक्षा बल सर्वप्रथम ड्यूटी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रखें।

    मतदान केंद्र के आसपास किसी भी राजनीतिक दल का चिह्न व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को प्रवेश दें। सिर्फ पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर पुलिसकर्मी मतदान स्थल में प्रवेश करें।

    मतदान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश न दें। पोलिंग बूथ के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल न ले जाने दें। चुनाव केंद्र में कोई अव्यवस्था होने पर उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचना दें। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे से तीनों ब्लाक क्षेत्र में धारा 163 बीएनएसएस लागू कर दी गई है।

    पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढाबा और धर्मशालाओं की चेंकिंग करें, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के वहां न रुका हो। अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय बैरियरों पर पुलिस वाहनों की चेकिंग करें।