Uttarakhand Panchayat Chunav: द्वितीय चरण का चुनाव प्रचार खत्म, आज जाएंगी 4433 पोलिंग पार्टियां
देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को मतदान होगा जिसके लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 276 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं जबकि बाकी पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। चुनाव के मद्देनज़र अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया।
इस बीच शनिवार को दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 276 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। शेष 4433 पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। चुनाव के दृष्टिगत प्रेक्षक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी मोर्चे पर डट गए हैं।
पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम शुरू किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार शनिवार को रवाना की गई अधिकांश पोलिंग पार्टियों के देर शाम तक अपने गंतव्य तक पहुंचने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि शेष पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की तैनाती की गई है।
उधर, द्वितीय चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म होते ही बाद प्रत्याशियों ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। द्वितीय चरण के चुनाव में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है। पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को प्रारंभ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।