Uttarakhand Panchayat Chunav: द्वितीय चरण के लिए मतदान आज, 40 विकासखंडों में डाले जाएंगे वोट
देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कल होगा। 40 विकासखंडों के 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। 21.57 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा और मतगणना 31 जुलाई को होगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख मतदाता मतपेटियों में बंद करेंगे। मतदान को संपन्न कराने के लिए 4709 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने रविवार शाम को मोर्चा संभाल लिया। मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना 31 जुलाई को होगी।
द्वितीय चरण के लिए रविवार को 4432 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। दूरस्थ क्षेत्रों की 277 पोलिंग पार्टियां शनिवार को रवाना की गई थीं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार द्वितीय चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
द्वितीय चरण में 21,57,199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10,45,643 महिलाएं और 11,11,490 पुरुष व 66 अन्य मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है। साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की तैनाती की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कार्मिकों पर बड़ा दारोमदार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मंगलवार को होने वाले मतदान के दिन अनेक जिलों में वर्षा के अलर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ा दी है। यद्यपि, किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न विभागों के कार्मिकों पर बड़ा दारोमदार रहेगा।
आयोग ने पोलिंग पार्टियों की वापसी तक इन कार्मिकों को अपने कार्यस्थल पर ही तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर वे पोलिंग पार्टियों की वापसी में मदद करने के साथ ही प्रशासन का सहयोग करेंगे।
पंचायत चुनाव के पहले चरण का 24 जुलाई को हुआ मतदान को सकुशल संपन्न हो गया। लेकिन, अब मंगलवार को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के दिन नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी व पिथौरागढ़ जिलों में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं जोरदार वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। यही नहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की अनुमान जताया है।
इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की चिंता अधिक बढ़ गई है। यद्यपि, पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक पहुंच गई हैं, लेकिन मतदान और फिर इसके संपन्न होने के बाद दूरस्थ क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार आपदा से निबटने के दृष्टिगत सभी जिलों ने अपनी कार्ययोजना बनाई है।
इस क्रम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों को टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पंचायत, ग्राम्य विकास, कृषि, पेयजल, उद्यान, सिंचाई, लघु सिंचाई, ऊर्जा, लोनिवि, वन समेत विभिन्न विभागों के कार्मिकों को भी मतदान के दिन अपने-अपने कार्यक्षेत्र में तैनात रखने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में कार्यरत कर्मचारी वहां की स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में वे राहत व बचाव टीमों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।