Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand panchayat Chunav Result: जीती पत्नियां, पतियों ने निकाला विजय जुलूस

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:09 PM (IST)

    विकासनगर में पंचायत चुनाव में जीती अधिकांश महिला प्रत्याशी सर्टिफिकेट लेने तक ही सीमित रहीं। उनके पतियों ने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालकर खूब रंग-गुलाल उड़ाया और मिठाई बांटी। सहसपुर में भी महिला प्रत्याशियों के स्थान पर उनके पति ही जश्न मनाते दिखे समर्थकों ने उनके पतियों को मालाएं पहनाईं। बहुत कम महिला प्रत्याशियों ने स्वयं समर्थकों के साथ खुशी मनाई।

    Hero Image
    चुनाव जीतने वाली अधिकांश महिला प्रत्याशी सर्टिफिकेट लेने तक ही रहीं सीमित। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासनगर, सहसपुर, कालसी और चकराता ब्लाक में जीत हासिल करने वाली अधिकांश महिला प्रत्याशी सर्टिफिकेट लेने तक ही सीमित रहीं।

    पत्नियों की जीत की खुशी में पतियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर खूब रंग-गुलाल खेला। गिनी-चुनी महिला प्रत्याशियों ने ही समर्थकों के साथ गुलाल उड़ाया, मिठाई बांटी और ढोल की थाप पर नाचकर खुशी का इजहार किया।

    सहसपुर में पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाली अधिकतर महिला प्रत्याशी जीत के जश्न से दूर ही रहीं। महिला प्रत्याशियों के स्थान पर उनके पति जीत के जश्न के हीरो बने रहे। जीत की घोषणा के बाद समर्थकों को मिठाई खिलाने, गुलाल उड़ाकर खुशी मनाने और फूलमालाओं से स्वागत जैसी पंरपराएं महिला प्रत्याशियों के पतियों ने निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थक जीती प्रत्याशियों के पतियों के गले में मालाएं डालकर उन्हें कंधों पर उठाकर जुलूस निकालते दिखाई दिए। बेहद कम महिला प्रत्याशियों ने सर्मथकों के साथ जीत की खुशी साझा की।