Uttarakhand Panchayat Chunav: प्रथम चरण के लिए सोमवार को रवाना होंगी 64 पोलिंग पार्टियां, 24 जुलाई को होगा मतदान
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में जाने वाली पार्टियों को मौसम की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रेक्षकों को जिलों में तैनात कर दिया गया है। मतदान 24 जुलाई को होगा जिसकी तैयारी ज़ोरो शोरो से चल रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 49 विकासखंडों में 24 जुलाई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी तीन दिन पहले शुरू हो जाएगी।
इसके लिए 64 पोलिंग पार्टियां सोमवार को रवाना होंगी। इस बीच मौसम विभाग ने 21 व 22 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की चुनौती रहेगी। इन पार्टियों को 10 से 17 किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय करनी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान को संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी जिलों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसी कड़ी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम सोमवार से प्रारंभ किया जा रहा है।
इस दिन उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदान स्थलों के लिए 64 पोलिंग पार्टियां सोमवार को पूर्वाह्न तक रवाना की जाएंगी। शेष पार्टियां मंगलवार व बुधवार को रवाना होंगी।
इसी तरह द्वितीय चरण में 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में होने वाले मतदान से तीन, दो व एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। द्वितीय चरण के मतदान के दृष्टिगत 45 पोलिंग पार्टियां तीन दिन पहले जाएंगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां दिन में ही मूवमेंट करेंगी।
प्रथम चरण में इन विकासखंडों में होगा चुनाव
- जिला- विकासखंड
- अल्मोड़ा- ताकुला, धौला देवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछानी, लमगड़ा व चौखुटिया
- ऊधम सिंह नगर- खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर
- चंपावत - लोहाघाट व पाटी
- पिथौरागढ़- धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी व कनालीछीना
- नैनीताल- बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ व धारी
- बागेश्वर - बागेश्वर, गरुड़ व कपकोट
- उत्तरकाशी- मोरी, पुरोला व नौगांव
- चमोली- देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़
- टिहरी- जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना
- देहरादून- चकराता, कालसी व विकासनगर
- पौड़ी- खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा
- रुद्रप्रयाग- ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि
प्रेक्षक रविवार से जिलों में संभालेंगे मोर्चा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक रविवार से अपने-अपने आवंटित जिलों में मोर्चा संभालेंगे। चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की संख्या 67 है। इनमें 12 आरक्षित रखे गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रेक्षक अपने-अपने क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर गए हैं।
इस बीच आयोग ने शनिवार को सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से भी वार्ता कर जिलों को आपदा से निबटने के दृष्टिगत सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।