Uttarakhand Panchayat Chunav Photo: बौछार के बीच बरसे वोट, छाता लेकर लाइन में लगे रहे जागरुक मतदाता
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 40 विकासखंडों में मतदान जारी है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद मतदाता उत्साह से वोट डाल रहे हैं। 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 21.57 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्षा के कारण आपदा प्रबंधन तंत्र अलर्ट पर है।

ऑनलाइन डेस्क, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।
कई मतदान क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के बीच मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है। बारिश के साथ वोट भी बरस रहे हैं।
दूसरे चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख मतदाता मतपेटियों में बंद करेंगे।
मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुआ। बता दें कि 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान हुआ था। तगणना 31 जुलाई को होगी।
द्वितीय चरण में 21,57,199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 10,45,643 महिलाएं और 11,11,490 पुरुष व 66 अन्य मतदाता शामिल हैं।
वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है। साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की तैनाती की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।