Uttarakhand Panchayat Chunav: नामांकन पत्रों की जांच पूरी, आज व कल वापस ले सकते हैं नाम
Uttarakhand Panchayat Chunav उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग को अभी तक जिलों से यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने नामांकन रद्द हुए हैं। गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। 66418 पदों के लिए कुल 63812 नामांकन दाखिल हुए थे।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य बुधवार देर रात संपन्न हो गया। इसमें कितने नामांकन रद हुए, मध्य रात्रि तक जिलों से राज्य निर्वाचन आयोग को ब्योरा नहीं मिल पाया था। गुरुवार को इसे लेकर तस्वीर साफ होगी। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत गुरुवार और शुक्रवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया दो जुलाई को नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू हुई थी। यह सिलसिला पांच जुलाई तक चला। कुल 66418 पदों के लिए 63812 नामांकन दाखिल हुए। सात जुलाई से नामांकन पत्रों की जांच का क्रम शुरू हुआ, जो बुधवार देर रात जाकर थमा।
जांच में रद हुए नामांकन का ब्योरा मध्य रात्रि तक राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिल पाया था। राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों के संबंध में जानकारी संकलित की जा रही थी। रात साढ़े 12 बजे तक तीन-चार जिलों की जानकारी ही आयेाग तक पहुंच पाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।