Uttarakhand Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
विकासनगर और सहसपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान में 233 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। हरियाणा के दो समेत तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। पंचायत चुनावों में बांटने के लिए शराब लाई जा रही थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा के राकेश से शराब लाए थे और विजयपाल के घर छोड़ने जा रहे थे। सहसपुर में भी 31 पेटी शराब बरामद हुई।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। एसटीफ उत्तराखंड के साथ विकासनगर व सहसपुर कोतवाली की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 233 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा के दो आरोपितों समेत तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए। अंग्रेजी शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लायी जा रही थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विकासनगर व सहसपुर कोतवाली में आबकारी अधिनियम में मुकदमें दर्ज किए हैं।
वर्तमान में चल रहे पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर विनोद गुसाई ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को सकुशल, निर्विघ्न प्रलोभन रहित करने के लिए संवेदनशील किया।
शनिवार को कोतवाल गुसाईं के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल एसएसआई अशोक राठौर, कुल्हाल प्रभारी विकसित पंवार, हरबर्टपुर प्रभारी सनोज कुमार, एसटीएफ टीम में शामिल दारोगा दीपक मैठानी, हेड कांस्टेबल मनमोहन कुकरेती, अर्जुन सिंह रावत आदि ने चेकिंग के दौरान कुल्हाल से भूरेशाह मजार जाने वाले रास्ते पर शराब से भरी पिकअप पकड़ी।
साथ ही दो आरोपितों रोहतास निवासी ग्राम मंडल पोस्ट ऑफिस मंडल तहसील मंडल जिला भिवानी हरियाणा व आनंद निवासी बड़ा गांव पोस्ट ऑफिस बड़ागांव जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया। पिकअप के अंदर से 202 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिसमें 117 पेटी रॉयल स्टैग, 35 पेटी इम्पेरियल ब्लू, 35 पेटी डिस्काउंट व 15 पेटी रॉयल जनरल थी। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपित पंचायत चुनाव में बांटने के लिए डिमांड पर अंग्रेजी शराब लेकर आए थे।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब राकेश निवासी सेक्टर 45 करनाल हरियाणा से लेकर फतेहपुर हर्बर्टपुर क्षेत्र में विजयपाल के घर पर छोड़ने के लिए ला रहे थे। विजयपाल उनके आगे शराब से भरी कार लेकर गया है। बताया कि वह राकेश के लिए ही काम करते हैं, जिसके बदले में वह उन्हें पैसे देता है।
वहीं सहसपुर कोतवाली के कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल धर्मावाला चौकी इंचार्ज विवेक राठी, एसडीएफ के अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र चौहान आदि ने संयुक्त कार्रवाई में फतेहपुर धर्मावाला से विजयपाल निवासी फतेहपुर सहसपुर के घर से 31 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसमें 15 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 13 पेटी इंपीरियल स्टाइल व तीन पेटी डिस्काउंट व्हिस्की शामिल थी।
गिरफ्तार आरोपित विजयपाल ने बताया कि शराब उसने राकेश निवासी हरियाणा से खरीदी थी। विकासगर व सहसपुर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के आधार पर शराब पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाने की पुष्टि की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।