Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: गुरुवार को प्रथम चरण की वोटिंग, 6049 पदों के लिए होगा मतदान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:16 PM (IST)

    देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 49 विकासखंडों में मतदान हो रहा है जिसमें 6049 पदों के लिए 17829 उम्मीदवार मैदान में हैं। लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

    Hero Image
    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 6049 पदों के लिए होगा मतदान। प्रतीकात्‍मक

    ब्यूरो(प्रथम पेज)- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 6049 पदों के लिए मतदान आज

    -49 विकासखंडों में हो रहा प्रथम चरण का मतदान -26 लाख लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग -17,829 प्रत्याशियों के भाग्य होगा मतपेटियों में बंद -5,823 बूथ बनाए गए हैं प्रथम चरण के मतदान को ----

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 49 विकासखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को मतदान होगा। 6049 पदों के लिए कुल 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 26 लाख मतदाता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5823 बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक सभी मोर्चा संभाल चुके हैं।

    उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इन पदों के लिए आज चुनाव पद, संख्या, प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य, 948, 2247 ग्राम प्रधान, 3393, 9731 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 1507, 4980 जिला पंचायत सदस्य, 201, 871

    पिथौरागढ़ व देहरादून में तैनात रहेंगे हेलीकाप्टर

    पंचायत चुनाव के आलोक में आपदा के दृष्टिगत भी पुख्ता तैयारियां की गई हैं। आपदा की स्थिति में जरूरत पड़ने पर पोलिंग पार्टियों को लाने के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग भी किया जाएगा। इसके लिए पिथौरागढ़ व देहरादून में आपदा प्रबंधन विभाग के हेलीकाप्टर तैनात रहेंगे। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं।

    सीएचसी, पीएचसी भी अलर्ट मोड में राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों में सीएचसी, पीएचसी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। वहां डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यही नहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को भी मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई हैं।

    मौसम का पूर्वानुमान

    मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। द्वितीय चरण में 28 जुलाई को मतदान पंचायत चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को होगा, जबकि द्वितीय चरण में 40 विकासखंडों में 28 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 31 जुलाई से प्रारंभ होगी।

    पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता व सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मेरा सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री