Uttarakhand Panchayat Chunav: गुरुवार को प्रथम चरण की वोटिंग, 6049 पदों के लिए होगा मतदान
देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 49 विकासखंडों में मतदान हो रहा है जिसमें 6049 पदों के लिए 17829 उम्मीदवार मैदान में हैं। लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

ब्यूरो(प्रथम पेज)- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 6049 पदों के लिए मतदान आज
-49 विकासखंडों में हो रहा प्रथम चरण का मतदान
पिथौरागढ़ व देहरादून में तैनात रहेंगे हेलीकाप्टर
मौसम का पूर्वानुमान
पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता व सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मेरा सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।