Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: मतदान के लिए बनाए कुल 10529 बूथ, 1750 अति संवेदनशील और 3022 संवेदनशील

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:57 PM (IST)

    Uttarakhand Panchayat Chunav उत्तराखंड में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के लिए 10529 मतदान बूथों का श्रेणीकरण किया गया है। इनमें से 1750 अति संवेदनशील और 3022 संवेदनशील हैं। ऊधम सिंह नगर में सबसे अधिक संवेदनशील बूथ हैं जबकि चंपावत में सबसे कम। संवेदनशीलता के हिसाब से इन बूथों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    राज्य के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के मतदान को बनाए गए हैं 10529 बूथ। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों 24 व 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए बूथों का श्रेणीकरण कर दिया गया है। कुल 10529 बूथों में से 1750 अति संवेदनशील और 3022 संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि शेष सामान्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अति संवेदनशील व संवेदनशील श्रेणी में सर्वाधिक बूथ ऊधम सिंह नगर जिले में हैं, जबकि सबसे कम चंपावत जिले में। संवेदनशीलता के हिसाब से इन बूथों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    'जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पोलिंग बूथों की दुर्गमता के अलावा पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इन्हें संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। इसी हिसाब से उन्हें मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। - सुशील कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त

    जिलेवार संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथ

    • जिला, संवेदनशील, अति संवेदनशील
    • ऊधम सिंह नगर, 684, 553
    • अल्मोड़ा, 399, 148
    • नैनीताल, 334, 236
    • देहरादून, 271, 322
    • पिथौरागढ़, 223, 70
    • पौड़ी, 194, 45
    • रुद्रप्रयाग, 191, 29
    • टिहरी, 172, 61
    • उत्तरकाशी, 149, 110
    • चमोली, 149, 78
    • बागेश्वर, 138, 60
    • चंपावत, 118, 38

    comedy show banner
    comedy show banner