Uttarakhand Panchayat Chunav: आवेदन पत्रों की जांच पूरी, सही पाए गए 60,127 नामांकन पत्र
उत्तराखंड में पंचायत चुनावों के लिए 63509 नामांकन दाखिल हुए थे जिनमें से जांच के बाद 3382 निरस्त कर दिए गए। अब 60127 नामांकन वैध पाए गए हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है पहले दिन 1313 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में चुनाव हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें विस्तार से ।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों के लिए किए गए कुल 63,509 नामांकन में से 3382 नामांकन पत्र सही न पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए हैं।
शेष 60,127 नामांकन वैध पाए गए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद अब अगला चरण नाम वापसी का गुरुवार से शुरु हो गया। है। पहले दिन 1313 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन पंचायतों के चुनावी समर में टिके रहने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
प्रदेश में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पांच जुलाई तक चली नामांकन प्रक्रिया में 66,418 पदों के सापेक्ष 63,509 उम्मीदवारों ने नामांकन किए।
अब सभी नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य पद पर 1848, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 11,113, ग्राम प्रधान पद पर 21,579 और सदस्य ग्राम पंचायत के 25,587 नामांकन सही पाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।