Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:12 PM (IST)
उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में पंचायत चुनाव के बाद 4792 ग्राम पंचायतों में फिर से चुनावी माहौल बनेगा। सदस्य पद खाली रहने से पंचायतें गठित नहीं हो पाई हैं जिससे प्रधानों का शपथ ग्रहण रुका है। आपदा-पितृपक्ष के कारण उपचुनाव टल गया है जिसकी तैयारी अब अगले माह की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग 15 अक्टूबर से पहले चुनाव कराने की कोशिश में है।
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में भले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हों, लेकिन 4792 ग्राम पंचायतों में अब फिर से चुनावी गर्माहट घुलने जा रही है। इन ग्राम पंचायतों में चुनाव तो हुए, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त रहने से पंचायत का गठन नहीं हो पाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे में वहां के निर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ भी नहीं ले पाए हैं और वे एक प्रकार से खाली बैठे हैं। इस बीच रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कसरत हुई, लेकिन आपदा और पितृपक्ष के चलते अब अगले माह उपचुनाव कराने की तैयारी है।
पंचायत के गठन के लिए दो-तिहाई सदस्यों का होना आवश्यक है। 12 जिलों की 7499 ग्राम पंचायतों, 89 क्षेत्र पंचायतों और 12 जिला पंचायतों के लिए हाल में चुनाव संपन्न हुए थे। पंचायत के तीनों स्तरों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के साथ ही पहली बैठकें भी हो चुकी हैं।
अगले माह उपचुनाव कराने की है तैयारी
क्षेत्र व जिला पंचायतों में तो इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन असल समस्या ग्राम पंचायतों को लेकर बनी है। दरअसल, ग्राम पंचायतों में 27 अगस्त को हुए शपथ ग्रहण में केवल 2707 ग्राम पंचायतों में ही पंचायत गठित हो पाईं।
शेष 4792 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 33468 पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें से 4772 में प्रधान निर्वाचित हैं, जबकि 20 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद रिक्त हैं। ऐसे में ग्राम पंचायतों में विकास प्रभावित होने के दृष्टिगत शीघ्रता से रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराने पर जोर दिया गया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से शासन को जिलेवार रिक्त पदों का ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र भेजा जा चुका है। शासन ने भी सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी जुटाई। पूर्व में तय किया गया कि 20 सितंबर तक उपचुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन आपदा के चलते इसकी स्थिति नहीं बन पाई। अब पितृपक्ष चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार पंचायतों में रिक्त पदों के लिए अब अगले माह ही चुनाव कराए जा सकेंगे। प्रयास यह है कि 15 अक्टूबर से पहले उपचुनाव संपन्न करा लिए जाएं।
पंचायतों में इन पदों के लिए होगा उपचुनाव
- पद, संख्या
- ग्राम पंचायत सदस्य, 33468
- ग्राम प्रधान, 20
- क्षेत्र पंचायत सदस्य, 02
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।