Uttarakhand Nikay Chunav: देहरादून में निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर हटाने पर जमकर हुआ हंगामा, BJP पर लगे आरोप
निरंजनपुर वार्ड से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पूनम पुंडीर ने कालोनी समेत मुख्य मार्गों पर भी प्रचार के लिए पोस्टर चिपकाए थे। बुधवार को नगर निगम की टीम किसी की शिकायत पर ब्राह्मणवाला पहुंची और वहां निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर और बैनर हटा दिए। इसकी जानकारी मिली तो प्रत्याशी पूनम पुंडीर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गईं और जमकर हंगामा काटा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून के एक वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ रहीं निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर हटाने पर हंगामा हो गया। प्रत्याशी ने नगर निगम की टीम की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया और इसे भाजपा के दबाव में आकर पोस्टर हटाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने पोस्टर लगाने की अनुमति होने की बात कही।
निरंजनपुर वार्ड से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पूनम पुंडीर ने कालोनी समेत मुख्य मार्गों पर भी प्रचार के लिए पोस्टर चिपकाए थे। बुधवार को नगर निगम की टीम किसी की शिकायत पर ब्राह्मणवाला पहुंची और वहां निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर और बैनर हटा दिए। इसकी जानकारी मिली तो प्रत्याशी पूनम पुंडीर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गईं और जमकर हंगामा काटा।
कार्रवाई का पूछा कारण
उन्होंने नगर निगम के सुपरवाइजर को बुलाया और कार्रवाई का कारण पूछा। प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने पोस्टर लगाने की अनुमति ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर नहीं हटाए गए और केवल उनके पोस्टर फाड़ दिए गए, जो कि राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई है।
चुनाव मैदान में भाजपा-कांग्रेस समेत तीन प्रत्याशी
आपको बता दें कि निरंजनुपर वार्ड महिला आरक्षित है और यहां भाजपा-कांग्रेस समेत तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि भाजपा से श्रद्धा सेठी प्रत्याशी हैं, पहले भी पार्षद रही हैं। ऐसे में उन्होंने जाबूझकर यह कार्रवाई कराई है।
यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav: मतदाता सूची से AAP प्रत्याशियों के नाम गायब, कार्यकर्ता बोले- 'लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हो गए'
31 वार्डों में चुनाव लड़ रहे संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी
देहरादून। संयुक्त विपक्ष ने नगर निगम चुनाव में 31 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं। बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में संयुक्त विपक्ष ने अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनके प्रत्याशी जीतकर आते हैं तो दून के ज्वलंत मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
निगम क्षेत्र में सड़क, नाली निर्माण के साथ जलभराव की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की समस्याओं का निराकरण होगा। बस्तियों की सुरक्षा के लिए मालिकाना हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिव शिव प्रसाद देवली, सीपीआइ के अशोक शर्मा, आजाद समाज पार्टी के उमेश कुमार, आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुसाई, यूकेडी केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत, सीपीआईएम देहरादून के सचिव अनन्त आकाश, अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार, भीम आर्मी के कपिल कुमार, पीपुल्स फोरम के जयकृत, पीएसम के विजय भट्ट मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।