Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Nikay Chunav: नगर निकायों में महापौर के छह और अध्यक्षों के 58 पद आरक्षित, चुनाव का रास्ता साफ

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 01:59 PM (IST)

    Uttarakhand Nikay Chunav उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव राज्य में नगर निकायों में आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है। शासन ने महापौर के छह और अध्यक्षों के 58 पदों के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है । देहरादून नगर निगम में महापौर पद अनारक्षित रहेगा। आरक्षण निर्धारित होने से चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Nikay Chunav: पर्वतीय क्षेत्र के तीन नगर निगमों श्रीनगर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में पहली बार होंगे चुनाव। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण  देहरादून। Uttarakhand Nikay Chunav: आखिरकार, प्रदेश में नगर निकायों में आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई। शासन ने शनिवार को इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी। नगर निगमों में महापौर के 11 में से छह, नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष के 43 में से 27 और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 46 में से 31 पद आरक्षित किए गए हैं। राज्य के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून में महापौर का पद पूर्व की भांति अनारक्षित रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकायों में आरक्षण निर्धारित होने के साथ ही चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है। पर्वतीय क्षेत्र के नवगठित तीन नगर निगमों श्रीनगर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में पहली बार चुनाव होंगे। राज्य में कुल 105 नगर निकायों में से सौ में चुनाव होंगे। नगर पालिका परिषद किच्छा व नरेंद्रनगर के लिए चुनावी कसरत बाद में होगी, जबकि गैर निर्वाचित श्रेणी में शामिल बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री नगर पंचायतों में चुनाव नहीं होते।

    खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्‍तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्‍म का ठिकाना

    पिछले वर्ष नवंबर में खत्म हो गया था कार्यकाल

    नगर निकायों का कार्यकाल पिछले वर्ष नवंबर में खत्म हो गया था। चुनाव की स्थिति न बनने पर इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। इस बीच विभिन्न कारणों से निकाय चुनाव का मसला लटकता रहा। हाल में नगर पालिका व नगर निगम अधिनियम में ओबीसी आरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर संशोधन अध्यादेश और फिर नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद निकाय प्रमुख पदों पर आरक्षण के लिए तेजी से कसरत की गई।

    शनिवार को शहरी विकास निदेशालय से प्रस्ताव मिलने पर शासन ने निकाय प्रमुख पदों पर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी। इसमें कुछ पदों पर आरक्षण बदला गया है तो कुछ में यथावत रखा गया है।

    दावे व आपत्तियों के लिए 21 दिसंबर तक का समय

    निकाय प्रमुख पदों पर आरक्षण का निर्धारण होने के बाद अब 21 दिसंबर तक इस संबंध में दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 22 दिसंबर को शहरी विकास विभाग इनका निस्तारण करेगा और फिर इसकी सूचना शासन को भेजेगा। 23 दिसंबर को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होगी।

    महापौर पदों पर आरक्षण की स्थिति

    • वर्ग, संख्या
    • अनारक्षित, 05
    • महिला, 03
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), 01
    • अन्य पिछड़ा वर्ग, 01
    • अनुसूचित जाति, 01

    नगर निगम में महापौर पदों पर आरक्षण की तस्वीर

    • नगर निगम, आरक्षण
    • देहरादून, अनारक्षित
    • कोटद्वार, अनारक्षित
    • श्रीनगर, अनारक्षित
    • काशीपुर, अनारक्षित
    • रुद्रपुर, अनारक्षित
    • रुड़की, महिला
    • पिथौरागढ़, महिला
    • अल्मोड़ा, महिला
    • हरिद्वार, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
    • ऋषिकेश, अनुसूचित जाति
    • हल्द्वानी, अन्य पिछड़ा वर्ग

    अन्य निकायों में अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की स्थिति

    • वर्ग, नगर पालिका, नगर पंचायत
    • अनारक्षित, 16, 15
    • महिला, 08, 08
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), 04, 06
    • अनुसूचित जाति (महिला), 02, 02
    • अनुसूचित जाति, 04, 04
    • अनुसूचित जनजाति, 01, 01
    • अन्य पिछड़ा वर्ग, 08, 10

    Dehradun के All Boys School में पढ़ती है लड़की, 1969 के बाद 12वीं पास करने वाली होगी पहली छात्रा