Uttarakhand News : शासन ने हरिद्वार समेत चार जिलों के बदले कप्तान, आयुष अग्रवाल को सौंपी गई एसटीएफ की कमान
Uttarakhand News शासन ने तीन अन्य जिलों के कप्तानों को हटाने के साथ ही कुल छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के पदभार भी बदले हैं। वहीं अजय सिंह को भर्ती घोटाले में एसआइटी में रहते हुए अच्छा काम करने का पुरस्कार दिया है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: Uttarakhand News : उत्तराखंड सरकार ने आइपीएस अधिकारी अजय सिंह को भर्ती घोटाले में एसआइटी में रहते हुए अच्छा काम करने का पुरस्कार दिया है। उन्हें एसएसपी एसटीएफ के पद से स्थानांतरित करते हुए एसएसपी हरिद्वार का अहम जिम्मा दिया गया है।
कुल छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के पदभार बदले
वहीं इसके अलावा शासन ने तीन अन्य जिलों के कप्तानों को हटाने के साथ ही कुल छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के पदभार भी बदले हैं।
योगेंद्र सिंह रावत को कारागार का दायित्व भी सौंपा गया
गुरुवार को अपर सचिव गृह अतर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा के साथ ही कारागार का दायित्व सौंपा गया है।
आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यालय में तैनात आइपीएस विशाखा भदाणे अशोक को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का जिम्मा सौंपा गया है।
हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया
हरिद्वार में यातायात व अपराध का जिम्मेदारी देख रहे आइपीएस हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है। वहीं, बागेश्वर में तैनात अमित श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है।
स्वप्न किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की का जिम्मा सौंपा
पीपीएस प्रमेंद्र डोभाल को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की के पद से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ स्वप्न किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की का जिम्मा सौंपा गया है।
अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर काशीपुर भेजा
काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात चंद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून का जिम्मा सौंपा है। वहीं, ऊधमसिंह नगर में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर काशीपुर भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।