नाबालिग के पेट में हुआ दर्द, अस्पताल पहुंची तो शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
एक नाबालिग पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची और उसने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। हालांकि डिलीवरी के बाद नाबालिग ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया वहीं बच्चे की भी मौत हो गई।

टीम जागरण, रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक नाबालिग पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची। लेकिन वहां उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। हालांकि दोनों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के सामने आने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है।
नाबालिग ने अस्पताल में ही तोड़ दिया दम
बताया गया कि नाबालिग नौ माह से गर्भवती थी। मामला जिला मुख्यालय के नजदीक का बताया जा रहा है। डिलीवरी के बाद नाबालिग ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, वहीं बच्चे की भी मौत हो गई। मृत नवजात भनक सफाई कर्मियों को शनिवार की सुबह लगी।
बच्चे को शौचालय में दिया जन्म
जानकारी के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत पर नाबालिग की मां उसे जिला अस्पताल लेकर आई थी। चिकित्सकों को भी लड़की के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। वहीं लड़की ने बिना चिकित्सकों की जानकारी के ही बच्चे को शौचालय में जन्म दिया।
मंगलौर: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित दबोचा
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोप एक युवक पर लगाया है। युवक ग्राम हरजोली जट्ट का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 जुलाई की रात एक युवक उनके घर में घुस आया।
आरोपित घर में सो रही उनकी बेटी के साथ गलत व्यवहार करने लगा। उनकी बेटी ने शोर मचाया तो वह मौके पर पहुंचे। इसी बीच मौका पाकर हरजोली जट गांव निवासी कार्तिक भागने लगा, लेकिन उसका मोबाइल नीचे गिर गया। किशोरी ने बताया कि आरोपित उसे अश्लील फोटो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।
आरोपित ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को महिला उप निरीक्षक सीमा आर्य ने आरोपित के घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।