Uttarakhand News Updates: शीतकाल के लिए 11 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, राज्यपाल गुरमीत सिंह रहेंगे मौजूद
Uttarakhand Latest News Updates: उत्तराखंड की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक खबर, क्राइम समाचार, मौसम अपडेट समेत उत्तराखंड के सभी जिलों की अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-

डिजिटल डेस्क, देहरादून। Uttarakhand News in Hindi Updates: चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोनों धाम के कपाट 11 अक्टूबर यानी कल दोपहर डेढ़ बजे बंद किए जाने हैं। कपाटबंदी के मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का भी हेमकुंड साहिब पहुंचने का कार्यक्रम है। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गोविंदघाट में यह जानकारी दी।
ऋषिकेश। उत्तराखंड क्रांति दल ने आइडीपीएल में निवासरत परिवारों को गुमराह कर आवास खाली करवाए जाने के विरोध में ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन किया। उक्रांद ने आइडीपीएल को बचाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
गोपेश्वर। नेपाल के विदेश तथा वित्त मंत्री रह चुके पशुपति शमशेर जंग बहादूर राणा ने आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।
रुड़की। बीएसएम पीजी कॉलेज में एंटी ड्रग सेल समिति ने जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गौतम वीर ने कहा कि भारत को युवा देश माना जाता है। हमें युवाओं को नशे से बचाकर राष्ट्र निर्माण में प्रयोग करना है। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण से जोड़ना होगा।
ऋषिकेश। डोईवाला प्रखंड सभागार में आज युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं के महिला मंगल व युवक मंगल दल अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इसके बाद विजेता टीम को स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (यूटीयू) के सातवें दीक्षा समारोह को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने संबोधित कहा कि डिग्री धारकों के कंधों पर आज से अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश की विकास की जिम्मेदारी भी आ गई है। आज दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ओर बढ़ रही है।
देहरादून। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक मधु चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में शुरू। विकासखंडों में मनरेगा के तहत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन पर विचार। स्वास्थ्य, लोक निर्माण, पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल। सदस्य रीना रांगड ने कहा कि चिद्दरवाला के आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले राशन में कंकड़ निकल रहे हैं। दिव्या बेलवाल ने कहा कि रायवाला में सीएससी सेंटर में स्टाफ न होने से लोग परेशान रहते हैं।
गोपेश्वर। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा में पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों की संगत जो गोविन्द घाट गुरुद्वारे की ओर आ रहा था तेज ढलान होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आगे की तरफ हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गया। वाहन में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला।
ऋषिकेश। नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में ऋषिकेश के खदरी खड़कमाफ निवासी मयंक गिरी ने दो स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नेपाल के काठमांडू में छह अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें मयंक गिरी ने भारत की ओर से सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। मयंक ने दो अलग अलग स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक अर्जित किए हैं।
कोटद्वार। नैनीडाडा ब्लाक के अंतर्गत बाघ प्रभावित हल्दुखल क्षेत्र में जिलाधिकारी ने दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इधर, बाघ का एक वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहसत बड़ गई है। बीती रात पुलिस ने भी हल्दुखाल एरिया में गांव गांव जाकर लोगों को सतर्क रहने के लिए अनाउंसमेंट किया। बताना जरूरी है कि बीते मंगलवार को बाघ ने ग्राम बेड हाट छोटा में एक महिला को निवाला बना दिया था।
देहरादून। उत्तराखंड विद्वत सभा की ओर से बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों को 13 अक्टूबर को शहीद स्मारक पर तर्पण दिया जाएगा। सभा के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि देश की सीमा पर तैनात जवान की सुरक्षा, डेंगू के निजात पाने की कामना की जाएगी। इसके अलावा सभा के सभी आचार्यगण बलिदानी आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर तर्पण देंगे। कहा कि प्रथक राज्य के लिए राज्य आंदोलनाकरियों का संघर्ष व उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
रुड़की । रुड़की में कलियर गंग नहर पटरी मार्ग पर सिंचाई विभाग कॉलोनी में सोमवार की रात एक सांप घुस गया, जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय तैराक मोनू मौके पर पहुंचा और उसने जान पर खेल कर सांप को पकड लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
