Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: भारी बारिश से उत्तराखंड के तीन जिलों में भूस्खलन, दंपती की मौत, छह लापता

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण चमोली रुद्रप्रयाग और नई टिहरी में भूस्खलन हुआ है। रुद्रप्रयाग में कई घर और वाहन मलबे में दब गए छह लोग लापता हैं। चमोली में एक दंपती की मौत हो गई। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं। हरिद्वार में भारी वर्षा से जलभराव हुआ जिसके चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand News: भारी बारिश से उत्तराखंड के तीन जिलों में भूस्खलन, दंपती की मौत, छह लापता

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में भारी वर्षा का सिलसिला जारी है। चमोली, रुद्रप्रयाग और नई टिहरी में गुरुवार रात अतिवृष्टि से भूस्खलन हो गया। मलबे में दबने से दंपती की मौत हो गई, जबकि छह लापता बताए जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की सूचना है। नदियां उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में भूस्खलन से कई घर और वाहन मलबे में दब गए। यहां छह लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं। 

    चमोली जिले के देवाल मोपाटा गांव में अतिवृष्टि से एक आवासीय भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया है, इसमें दंपती दब गए। जबकि दो लोग घायल हो गए। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे नेताला, नलुणा, बिशनपुर, पापड़गाड में मलबा एवं बोल्डर आने से अवरूद्ध हुआ है। 

    साथ ही हर्षिल और धराली के बीच झील के चलते भी मार्ग अवरुद्ध है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट, सिलाई बैण्ड के पास, जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी में अवरुद्ध है। 

    नई टिहरी भिलंगना ब्लाक के गेंवाली में अतिवृष्टि से खेत और संपर्क मार्ग को नुकसान पहुंचा है। एक आवासीय भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। देहरादून में दूधली के खट्टा पानी क्षेत्र में सुसवा नदी मे सात वर्षीय बालक का शव मिला है। 

    बताया जा रहा है कि वह क्लेमेंटाउन के भारूवाला क्षेत्र में बरसाती पानी के बहाव में बह गया था। हरिद्वार में मूसलधार वर्षा ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।