Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक व महिलाओं की तरह ही बनेंगे किशोरी मंगल दल, 15 से 25 वर्ष की बालिकाओं को मिलेगा लाभ

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 09:18 AM (IST)

    अब युवक व महिला मंगल दलों की भांति ही किशोरी मंगल दल बनाए जाएंगे। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय समीक्षा की। कहा कि प्रदेश में 15 से 25 वर्ष की बालिकाओं या किशोरियों को लेकर कोई मंगल दल नहींं है।

    Hero Image
    युवक व महिलाओं की तरह ही बनेंगे किशोरी मंगल दल

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में अब युवक व महिला मंगल दलों की भांति ही किशोरी मंगल दल बनाए जाएंगे। इनके जरिये 15 से 25 वर्ष की बालिकाओं को सीधे विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हिमालयी व दक्षिण भारत के राज्यों की भांति यहां भी युवा नीति बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय योजनाओं का सीधा फायदा किशोरियों को मिलेगा

    युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं और महिलाओं के लिए मंगल दल काम कर रहे हैं, लेकिन 15 से 25 वर्ष की बालिकाओं या किशोरियों को लेकर कोई मंगल दल नही है। इसका तुरंत गठन किया जाए। इसके अस्तित्व में आने से विभागीय योजनाओं का सीधा फायदा किशोरियों को मिलेगा।

    उन्होंने प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोडऩे के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे उनका कौशल विकास तो होगा ही, उन्हें शासन व्यवस्था का भी ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल के कार्मिकों को अधिक से अधिक क्षेत्रों में योजित करने के लिए आवश्यकतानुसार एक्ट एवं नियमावली में संशोधन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

    कैबिनेट मंत्री ने कहा कि युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबन योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई धनराशि का उपयोग प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया जाए और इनका भौतिक सत्यापन भी कराया जाए।

    विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो गए हों, उनके लोकार्पण आदि का कार्यक्रम तय कर लिया जाए। खेलो इंडिया योजना में जो प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने हैं, उन पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव प्राप्त शीघ्र भेजे जाएं।

    कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश में आपदाओं के दृष्टिगत प्रत्येक जिले में त्वरित राहत के लिए पीआरडी के माध्यम से आपदा राहत दल गठित करने के भी निर्देश दिए।

    इसी प्रकार जंगलों में आग से बचाव के लिए युवक एवं महिला मंगल दल को वन विभाग से फायर वाल के रूप में भी प्रशिक्षित किया जाए। इससे न केवल जंगल की आग को रोकने में सहायता मिलेगी, बल्कि दल के सदस्यों को रोजगार भी प्राप्त होगा। बैठक में सचिव युवा कल्याण दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव गिरधारी सिंह रावत समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।