Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: शासन ने सेवानिवृत्त IPS जीएस मर्तोलिया को बनाया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 07:35 PM (IST)

    शासन ने सेवानिवृत्त आइपीएस जीएस मर्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि पांच अगस्‍त को स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने त्यागपत्र दे दिया था।

    Hero Image
    शासन ने सेवानिवृत्त आइपीएस जीएस मर्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का अध्यक्ष बनाया गया है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी जीएस मार्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है। अभी तक व्यवस्था के तौर पर आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल आयोग के अध्यक्ष का पदभार देख रहे थे।

    इस समय आयोग विवादों के घेरे में

    इस समय उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विवादों के घेरे में हैं। आयोग द्वारा की गई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से लेकर स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

    तत्कालीन अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा

    स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस राजू ने गत पांच अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चयन आयोग पर कोचिंग इंस्टीट्यूट और नकल माफिया का दबाव है। वह कार्यकाल पूरा करने से पहले इस्तीफा देने वाले दूसरे अध्यक्ष थे।

    आयोग के प्रथम अध्यक्ष ने भी दिया इस्‍तीफा

    इससे पहले आयोग के प्रथम अध्यक्ष आरबीएस रावत ने भी ग्राम विकास अधिकारी के पदों की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत के बाद इस्तीफा दे दिया था। पुलिस उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

    पूर्व आइपीएस मार्तोलिया पर जताया विश्वास

    इसके साथ ही आयोग की परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित कर दी गई हैं। अब सरकार ने पूर्व आइपीएस जीएस मार्तोलिया पर विश्वास जताते हुए उन्हें अध्यक्ष का पदभार सौंपा है।

    मार्तोलिया रह चुके हैं कई जिलों के एसएसपी

    मार्तोलिया देहरादून समेत कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। वह पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने उनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Crime: धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, VPDO भर्ती घपले में चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार

    916 पदों के लिए कराई थी परीक्षा

    राज्य सरकार के 13 विभागों के 916 स्नातक स्तर के पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चार एवं पांच दिसंबर 2021 को भर्ती कराई थी। इसमें 146000 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा विवादों में आ गई थी।

    यह भी पढ़ें: UKSSSC Exam Scam : यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला