Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : फायर सीजन सिर पर, लेकिन स्टेशन खोलने की योजनाओं का पता नहीं

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 07:49 PM (IST)

    आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से देहरादून के आढ़त बाजार क्षेत्र में पांच फायर यूनिट शुरू करने की योजना बनाई थी। फायर स्टेशन की ओर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    गर्मियों में बढ़ जाती हैं आग की घटनाएं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। गर्मियों में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से देहरादून के आढ़त बाजार क्षेत्र में पांच फायर यूनिट शुरू करने की योजना बनाई थी, जोकि अब भी ठंडे बस्ते में चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वर्ष पहले भेजा गया था प्रस्ताव

    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर फायर स्टेशन की ओर से एक वर्ष पहले प्रस्ताव भेजा गया था, जोकि फाइलों में दबकर रह गया है। पुलिस विभाग की ओर से योजना बनाई गई थी आढ़त बाजार में पांच छोटे-छोटे फायर स्टेशन खोलने की योजना बनाई गई है। योजना है कि प्रति फायर यूनिट में एक फायरकर्मी व पुलिसकर्मी आग बुझाने वाले छोटे यंत्रों के साथ लैस रहेगा। बाजार क्षेत्र में कहीं भी आग की घटना होने पर तुरंत टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।

    आढ़त बाजार में संकरी गलियां होने के कारण यह निर्णय लिया गया। क्योंकि बाजार में बड़े वाहन आसानी से नहीं घुस सकते। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती है तब तक काफी नुकसान हो जाता है। इसीलिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

    दूसरी ओर पुलिस विभाग की ओर से प्रदेश अल्मोड़ा जिले में सल्ट, जैंती व द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा, चंपावत हेडक्वार्टर और उत्तरकाशी जिले में पुरोला में फायर स्टेशन खोलने की तैयारी की है, लेकिन इनमें देहरादून में खुलने वाले फायर स्टेशन का जिक्र नहीं किया गया है।

    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि आढ़त बाजार क्षेत्र में छोटे फायर स्टेशन खोलने की योजना पहले से ही प्रचलित है। ऐसे में योजना पर दोबारा काम शुरू कर दिया जाएगा।

    उत्तराखंड में हैं 33 फायर स्टेशन

    मौजूदा समय में प्रदेश में फायर स्टेशनों की सख्यां 33 है। इनमें 18 फायर स्टेशन गढ़वाल व 15 कुमाऊं रेंज में हैं। लंबे समय से फायर स्टेशन बढ़ाने की योजना चल रही है, जोकि अभी सिरे नहीं चढ़ पाई है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो विभाग में सिपाहियों की भर्ती की जा रही है, जिसके बाद फायर स्टेशनों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।