Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand: किसानों का 37.13 करोड़ का गन्ना भुगतान जारी, अन्‍नदाता बोले- 'अब दूर होगी परेशानी'

    Updated: Sun, 05 May 2024 03:24 PM (IST)

    Farmers Sugarcane Payment डोईवाला शुगर मिल ने गन्ना किसानों के लिए 37 करोड़ 13 लाख 98 हजार रुपए का भुगतान जारी किया है। किसानों ने मिल की ओर से समस्त गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रबंधन का आभार जताया है। यह भुगतान 21 जनवरी से 7 मार्च तक का है। किसाानों का कहना है कि अब उनकी परेशानी दूर होगी।

    Hero Image
    Farmers Sugarcane Payment: गन्ना किसानों के लिए भुगतान जारी

    संवाद सहयोगी,जागरण डोईवाला: Farmers Sugarcane Payment: डोईवाला शुगर मिल ने गन्ना किसानों के लिए 37 करोड़ 13 लाख 98 हजार रुपए का भुगतान जारी किया है।

    शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड डोईवाला को 18 करोड़ 53 लाख 79 हजार रुपये, सहकारी गन्ना समिति देहरादून को 12 करोड़ 06 लाख 56 हजार रुपये, सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर दो करोड़ 21लाख 54 हजार, द इकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति रुड़की दो करोड़ 87 लाख 68 हजार रुपये, द पावटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स कोआपरेटिव सोसाइटी पावटा साहिब 94 लाख 26 हजार रुपये, द शाकुंभरा शुगर केन ग्रोवर्स कोआपरेटिव सोसाइटी पावटा साहिब 22 लाख 35 हजार रुपये व सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर को 27 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 जनवरी से 7 मार्च तक का भुगतान

    उन्होंने बताया कि यह भुगतान 21 जनवरी से 7 मार्च तक का है। वहीं किसानों ने मिल की ओर से समस्त गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रबंधन का आभार जताया है। उत्तराखंड किसान एकता मंच के प्रदेश महामंत्री दरपान बोरा ने कहा कि मिल प्रबंधन की ओर से किसानों का समस्त भुगतान किए जाने के बाद अब किसानों की परेशानी दूर होगी।