Uttarakhand News : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदक नहीं होंगे परेशान, रोजाना के टेस्ट स्लाट बढ़े
Driving License लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) के स्लाट बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है। अभी रोजाना 100 नए आवेदक व 25 बैकलाग वाले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून : Driving License : लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) के स्लाट बढ़ाने के लिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने मंजूरी दे दी है। जल्द 25 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License Test) के टेस्ट स्लाट खोल दिए जाएंगे।
पूर्व की तरह चलते रहेंगे बैकलाग के आवेदकों के स्लाट
अभी रोजाना 100 नए आवेदक व 25 बैकलाग वाले आवेदकों के टेस्ट लिए जा रहे हैं, लेकिन नए आवेदकों की संख्या बढ़ाकर 125 करने का निर्णय लिया गया है। बैकलाग के आवेदकों के स्लाट पूर्व की तरह चलते रहेंगे।
कोरोना संक्रमण के बाद से ही आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के स्लाट कम कर दिए गए थे। इस साल जनवरी में भी आरटीओ कार्यालय में कोरोना संक्रमण की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने का काम बंद कर दिया गया था। फरवरी मध्य में लाइसेंस के स्लाट खोले गए थे, लेकिन संख्या सीमित रही।
वर्तमान में 100 नए आवेदक लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट (Driving License Test) दे रहे हैं, मगर आवेदक इसे कम बता रहे। आवेदक लगातार स्लाट बढ़ाने की मांग कर कर रहे थे। इसे लेकर गुरुवार को आरटीओ पठोई ने लाइसेंस से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और लर्निंग लाइसेंस के 25 नए स्लाट और देने पर मंजूरी दे दी।
लाइसेंस सेक्शन शिफ्ट करने को लेकर बन रही रिपोर्ट
आरटीओ कार्यालय से लाइसेंस सेक्शन को इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च (आइडीटीआर) झाझरा में शिफ्ट करने का मामला फिर गरमा गया है। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने आरटीओ देहरादून से रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि, गत अप्रैल में शासन ने लाइसेंस सेक्शन शिफ्ट करने के आदेश दिए थे, लेकिन विरोध होने पर परिवहन मंत्री ने इस पर रोक लगा दी थी। अब शासन फिर सक्रिय दिख रहा। झाझरा में व्यवस्था पर्याप्त हैं या नहीं, इसे लेकर शासन ने अब विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।