Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिखर पर डेंगू, सिस्टम पर भारी पड़ रहा एडीज मच्छर; अब तक सामने आ चुके 3,167 केस

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 09:24 AM (IST)

    Dengue In Uttarakhand तीन वर्ष पहले जब कोरोना वायरस ने दस्तक दी तब डेंगू के लिहाज से उत्तराखंड राहत में रहा। इसका कारण रहा कोरोना के निमित्त अत्याधिक कीटनाशक का छिड़काव। जिसकी वजह से डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा नहीं पनप पाया लेकिन इस साल एडीज मच्छर फिर सिस्टम पर भारी पड़ रहा है। एक बार फिर डेंगू शिखर पर और व्यवस्था रसातल में है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिखर पर डेंगू

    सुकांत ममगाईं, देहरादून। Dengue In Uttarakhand: तीन वर्ष पहले जब कोरोना वायरस ने दस्तक दी, तब डेंगू के लिहाज से उत्तराखंड राहत में रहा। इसका कारण रहा कोरोना के निमित्त अत्याधिक कीटनाशक का छिड़काव। जिसकी वजह से डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा नहीं पनप पाया लेकिन इस साल एडीज मच्छर फिर सिस्टम पर भारी पड़ रहा है। एक बार फिर डेंगू शिखर पर और व्यवस्था रसातल में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 16 की हो चुकी मौत

    इस सीजन में अब तक राज्य में डेंगू के 3,167 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 2,873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में डेंगू के 278 मामले सक्रिय हैं। डेंगू से अब तक 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यह पांच साल में डेंगू से हुई सर्वाधिक मौत हैं। इनमें 13 मरीजों की मौत देहरादून और तीन की नैनीताल जनपद में हुई है। देहरादून और पौड़ी डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं।

    रविवार को आए 59 नए मामले

    रविवार को 59 नए मामले रविवार को प्रदेश के छह जिलों में डेंगू के 59 नए मरीज मिले। पौड़ी और बागेश्वर में सबसे अधिक 17-17 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 11, देहरादून में छह, हरिद्वार में पांच और ऊधमसिंह नगर में तीन लोगों को डेंगू का डंक लगा है। राहत यह कि पिछले दिनों की तरह रविवार को भी डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

    प्रदेश में वर्षवार डेंगू के मरीज

    वर्ष - मरीज

    2018 - 591

    2019 - 10 62

    2020 - 76

    2021 - 738

    2022- 2,337

    2023 अब तक - 3,167

    इस वर्ष जिलावार डेंगू के मरीज

    जिला - मरीज

    देहरादून -1,037

    पौड़ी - 775

    हरिद्वार - 63

    नैनीताल - 62

    चमोली - 68

    चंपावत - 49

    बागेश्वर - 40

    रुद्रप्रयाग - 28

    टिहरी - 25

    ऊधमसिंह नगर - 20

    अल्मोड़ा - 10

    comedy show banner
    comedy show banner