Uttarakhand News : ठंड में भी मच्छर सक्रिय, 45 और चपेट में, कोरोना के भी सात नए मामले आए सामने
Uttarakhand News राज्य में इस साल डेंगू के 1468 मामले मिल चुके हैं। इनमें भी सबसे अधिक 1088 मामले देहरादून जिले में आए हैं। प्रदेश में इस साल कोरोना के 104190 मामले आए हैं। इनमें से 100021 (96 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand News : लगातार हो रही बारिश से पारा नीचे आ गया है। शाम ढलते ही ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन डेंगू का डंक है कि कमजोर नहीं हो रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में डेंगू के 45 नए मामले मिले हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 35 मामले देहरादून में मिले हैं। जबकि पौड़ी में 10 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है।
इस साल मिल चुके डेंगू के 1468 मामले
राज्य में इस साल डेंगू के 1468 मामले मिल चुके हैं। इनमें भी सबसे अधिक 1088 मामले देहरादून जिले में आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 173, पौड़ी में 111, नैनीताल में 47, टिहरी में 40 व ऊधमसिंह नगर में नौ लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इतना जरूर कि इस बार डेंगू अधिक घातक नहीं है।
डेंगू के अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं। उधर, जिम्मेदार विभागों का दावा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले मिल रहे हैं, वहां पर सघन फागिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम, नगर पालिका व छावनी परिषदों के साथ मिलकर निरंतर डेंगू निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है।
कोरोना के सात मामले
प्रदेश में कोरोना के सात नए मामले आए हैं। देहरादून में चार, हरिद्वार, नैनीताल व अल्मोड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, पांच मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वहीं, संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत रही है। प्रदेश में इस साल कोरोना के 104190 मामले आए हैं। इनमें से 100021 (96 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से इस साल 333 मरीजों की मौत भी हुई है। फिलहाल कोरोना के 54 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में 28 और हरिद्वार में 10 सक्रिय मामले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।