Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: मसूरी पहुंचे बालीवुड एक्टर जावेद जाफरी, कहा- बालीवुड का बायकाट से लेना-देना नहीं

    Uttarakhand News बालीवुड के जाने-माने अभिनेता जावेद जाफरी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे थे। शूटिंग पूरी करने के बाद वापस लौट गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि बालीवुड का काम मनोरंजक फिल्में देना है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 11:24 PM (IST)
    Hero Image
    जावेद जाफरी एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे थे।

    संवाद सहयोगी, मसूरी : Uttarakhand News: बालीवुड के जाने-माने अभिनेता जावेद जाफरी ने कहा कि बच्चों को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति सचेत रहना चाहिए।

    बालीवुड का काम मनोरंजक फिल्में देना

    बालीवुड का काम मनोरंजक फिल्में देना है और उसका किसी प्रकार के बायकाट या प्रदर्शन से लेना देना नहीं होता है। यह बायकाट या प्रदर्शन उनका काम है जो इसकी आड़ में खुद की पहचान करवाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पहुंचे मसूरी

    जावेद जाफरी एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे थे। शुक्रवार को वह समीपवर्ती एक गांव में शूटिंग पूरी करने के बाद वापस लौट गए। मीडिया से बातचीत में जावेद जाफरी ने बताया कि वह पहली बार मसूरी आए हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता के कायल हो गये।

    उत्तराखंड में पांच महीने में चार नई फिल्मों की होगी शूटिंग

    शूटिंग के लिए उत्तराखंड की वादियां बालीवुड के कलाकारों का पसंदीदा जगह बन रही है। अगले पांच महीने की बात करें तो देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल में चार फिल्मों के दृश्य दर्शाए जाएंगे। इसके लिए लोकेशन की तलाश पूरी हो चुकी है।

    राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कई फिल्में और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है। वर्ष 2015 से बात करें तो यहां शूटिंग कई फिल्मों में फोरेंसिक, बत्ती गुल मीटर चालू, द कश्मीर फाइल्स, केदारनाथ, स्टूडेंट आफ द ईयर हिट रहीं। इसके अलावा कठपुतली, गुडबाय के दृश्य भी उत्तराखंड के विभिन्न स्थलों पर फिल्माए गए।

    • फिल्मों की शूटिंग जहां बड़े पर्दे पर उत्तराखंड के विभिन्न लोकेशन को पहचान दिला रही हैं वहीं इससे युवाओं को विभिन्न माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। अब जल्द ही कई बडे स्टार उत्तराखंड में शूटिंग के लिए पहुंचने वाले हैं।

    इंप्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी ने बताया कि आगामी पांच महीने में चार फिल्मों की शूटिंग होना प्रस्तावित है। कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं। अधिकांश फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश लिए गए हैं। अक्टूबर में ऋषिकेश, देहरादून, नवंबर में नैनीताल, मसूरी, दिसंबर और अगले साल जनवरी व फरवरी में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार में दृश्य फिल्माए जाएंगे।

    Uttarakhand News : इन दिनों देहरादून और मसूरी की वादियों का आनंद ले रहे अभिनेता सुनील शेट्टी