Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM पुष्कर सिंह धामी से मिले विधायक विक्रम सिंह नेगी, आपदा के नियमों में संशोधन की मांग की

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:48 PM (IST)

    विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस नेता महेश जोशी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आपदा प्रबंधन नियमों में संशोधन की मांग की। उन्होंने आपदा प्रभावितों को उचित राहत प्रदान करने के लिए मानकों के पुनर्निर्धारण पर जोर दिया। इसके साथ ही लंबगांव निवासी केशव थलवाल प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी रखी ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

    Hero Image
    आपदा के नियमों में संशोधन को मुख्यमंत्री से मिले विधायक विक्रम सिंह नेगी।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस नेता महेश जोशी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य में आपदा प्रबंधन के नियमों और मानकों में आवश्यक संशोधन की मांग उठाई।

    कांग्रेस विधायक नेगी ने कहा कि वर्तमान मानक आपदा प्रभावितों की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, लिहाज़ा इनके पुनर्निर्धारण की आवश्यकता है ताकि पीड़ितों को त्वरित और पर्याप्त राहत मिल सके।

    इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से लंबगांव निवासी केशव थलवाल प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग भी रखी।

    नेगी ने कहा कि यह मामला गंभीर है और निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है। कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई कि सरकार संवेदनशील रुख अपनाते हुए आपदा नियमों में संशोधन करेगी और न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें