Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में घरेलू सिलेंडर के दामों में कमी, जानिए अब कितने का मिलेगा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 05:42 PM (IST)

    रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। लगातार दूसरे माह एलपीजी के दाम में कमी आई है। जिसके बाद दून में उपभोक्ताओं को अब घरेलू गैस सिलेंडर 761.50 रुपये का मिलेगा।

    दून में घरेलू सिलेंडर के दामों में कमी, जानिए अब कितने का मिलेगा

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के संकट के बीच रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। लगातार दूसरे माह एलपीजी के दाम में कमी आई है। जिसके बाद दून में उपभोक्ताओं को अब घरेलू गैस सिलेंडर 761.50 रुपये का मिलेगा। वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1318 रुपये हो गया है। पांच किलो वाले सिलेंडर के मूल्य में भी 21.50 रुपये की कमी हुई है। अब इस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 280.50 रुपये चुकाने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपये कम कर दिए। वहीं, व्यावसायिक सिलेंडर 95 रुपये सस्ता किया गया है। इससे पहले मार्च में भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 53 रुपये और व्यावसायिक सिलेंडर के मूल्य में 85 रुपये की गिरावट आई थी। जिसके बाद उपभोक्ताओं को घरेलू सिलेंडर के लिए 823 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1413 रुपये चुकाने पड़ रहे थे। आइओसी के महाप्रबंधक (एलपीजी) प्रभात वर्मा ने बताया कि गैस सिलेंडर की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं। घरेलू गैस के दाम कम होने से इस मुश्किल दौर में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

    खाते में आएगी 263 रुपये सब्सिडी

    रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में कमी के बाद उपभोक्ताओं के खाते में अब सब्सिडी के रूप में 263 रुपये आएंगे। इस तरह उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर 498.50 रुपये का पड़ेगा।

    16158 सिलेंडर की होम डिलीवरी

    देहरादून में रसोई गैस की भी कोई किल्लत नहीं है। आपूर्ति विभाग के अनुसार बुधवार को 16158 सिलेंडर की होम डिलीवरी की गई। जबकि, आइओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल तीनों कंपनियों को मिलाकर अभी लगभग 18594 सिलेंडरों का स्टॉक दून में मौजूद है।

    बुक करा सकते हैं 15 के बाद के रेल टिकट

    कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने आगामी 14 अप्रैल तक यात्री ट्रेनों पर रोक लगा दी है। लेकिन ई-टिकट बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट खुली है। ऐसे में यात्री लॉकडाउन के बाद यानी 15 अप्रैल के बाद के टिकट एडवांस में बुक करा सकते हैं। रेलवे ने 22 मार्च से 21 दिन की लॉकडाउन की घोषणा के बाद से यात्री ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। काउंटर से टिकट बुक कराने की सेवा भी बंद है। अमित राणा, मुरादाबाद मंडल प्रभारी आइआरसीटीसी का कहना है कि लॉकडाउन का समय पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन की उम्मीद है। अभी इस पर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। इसलिए 15 अप्रैल के बाद की ट्रेनों में बुकिंग की जा रही है। अगर आगे भी संचालन बंद रहता है तो ये टिकट भी कैंसिल हो जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: अब सीधे बाजार में सब्जियां बेच सकेंगे किसान Dehradun News