Chamoli Accident Breaking News: चमोली सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी पर हुई FIR, पुलिस कर रही जांच
Chamoli Accident Breaking News: उत्तराखंड के चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में झुलसे 11 लोगों का इलाज जारी है। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।

देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। Chamoli Accident Breaking News: चमोली हादसे में झुलसे 11 लोगों का इलाज लगातार जारी है। इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना था। आज गुरुवार को सीएम धामी चमोली पहुंच गए हैं। सीएम धामी ने यहां पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। परिजन हाथ जोड़कर सीएम धामी से अपनों को खोने का दुख बयां करते नजर आए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1421 सहायक अध्यापक (एलटी) की लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुणा अभ्यर्थियों को सफल हुए अभ्यर्थियों में शामिल किया गया है।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली हादसे के मामले में मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा एसटीपी का संचालन एवं रखरखाव करने वाली फर्म के कार्याे के समुचित अनुश्रवण का दायित्व देख रहे हरदेव लाल, अपर सहायक अभियन्ता को निलम्बित किया गया है। इस सम्बन्ध में जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रथम दृष्ट्या हरदेव लाल अपर सहायक अभियन्ता के द्वारा विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाये जाने के दृष्टिगत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
हरिद्वार: मेरठ की महिला ने गृह क्लेश के चलते हरिद्वार आकर की खुदकुशी की। महिला ने हरकी पौड़ी के हाथी पुल से गंगा में छलांग लगाई। उसका शव पथरी पावर हाउस से बरामद किया गया। महिला की पहचान सुनीता शर्मा निवासी कृष्णा विहार मेरठ के रूप में हुई है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार ने किसी बात को लेकर विवाद होने पर महिला घर से बिना बताए चली गई थी।
हरिद्वार: ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल पर दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूबकर लापता हुए किशोर का शव चौथे दिन रेगुलेटर पुल के पास बरामद हो गया, जिससे परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
हरिद्वार: चमोली एसटीपी हादसे के बाद जिला प्रशासन एसटीपी की सेफ्टी ऑडिट कराएगा ।जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सभी एसटीपी की सेफ्टी ऑडिट करा रिपोर्ट देने को कहा गया है।
रुड़की: रुड़की शहर में दो सब स्टेशन के अलावा एक एसटीपी स्थापित है। यह प्लांट रुड़की शहर से बाहर नगर निगम में के ट्रचिंग ग्राउंड में संचालित हो रहा है। जिसकी क्षमता 33 एमएलटी है। यह प्लांट नया लगा है। पूरे वायर को कंकरीट आदि बिछाकर उसमें डाला गया है। वर्तमान में यहां पर 37 कर्मचारी कार्यरत है। प्लांट के परियोजना डायरेक्टर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लांट पूरी तरह से सुरक्षित हैं और मानकों को पूरा किया गया है। कहीं पर भी खुले में वायरिंग आदि नहीं की गई है। रुड़की के गणेशपुर एवं माहीग्रान से सीवरेज को पंपिंग कर सालियर तक लाया जाता हैं यहां पर इसका ट्रीटमेंट किया जाता है।
उत्तरकाशी: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास गुरुवार की दोपहर करीब 3 घंटे पास सुचारू रहा लेकिन दोपहर करीब 3:00 बजे डाबरकोट भूस्खलन जोन से भारी भूस्खलन शुरू हो गया है, जिसके कारण यमुनोत्री मार्ग पर चारधाम यात्रियों को रोका गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य तभी हो पाएगा, जब भूस्खलन रुकेगा।
चमोली सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी पर एफआईआर हो गई है। गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जय भूषण मलिक कंस्ट्रक्शन कंपनी पटियाला व कन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर एसटीपी प्लांट का संचालन करती है। एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि चमोली पुलिस जांच करेगी।
देहरादून। 25 जुलाई से होने वाली आंतरिक परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर छात्र संगठन द्वारा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया। छात्रों ने अवगत कराया कि आंतरिक परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए, जिसको लेकर प्राचार्य डॉ बी सी पांडे द्वारा शिक्षकों से वार्ता करने के बाद परीक्षा की तिथि 3 जुलाई बढ़ा दी गई।
देहरादून। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से हुई 16 लोगों की मृत्यु से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में आज उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही आपदा प्रवण क्षेत्र है ऊपर से सरकारी महकमों की आपराधिक लापरवाहियां और परस्पर दोषारोपण राज्य के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रही हैं।
देहरादून । चमोली में एसटीपी की चपेट में आने से जान गवां चुके लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल ने श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को कचरी रोड स्थित उक्रांद कार्यालय में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील ध्यानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। ध्यानी ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग की।
विकासनगर। चमोली हादसे के विरोध में पछवादून जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार का पुतला फूंका। तिलक भवन विकासनगर पर कांग्रेस ने 2 मिनट का मौन रखा।
चमोली में करंट लगने से हुई 16 लोगों की मौत के बाद सरकारी सिस्टम चौकस हो गया है। घटना के बाद आप सरकारी तंत्र औद्योगिक इकाइयों सहित अन्य स्थानों पर सेफ्टी ऑडिट करवाने की तैयारी में है। कोटद्वार में वर्तमान में चार औद्योगिक आस्थान संचालित है। ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड की अधिशासी अभियंता निकिता अग्रवाल ने बताया की जल्द ही औद्योगिक आस्थान क्षेत्रों में सेफ्टी ऑडिट शुरू किया जाएगा।
एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की थी। उत्तराखंड में इस मिशन में ही कमियां देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन को लग रहा पलीता। प्रदेश में जांच के लिए प्वाइंट आफ स्क्रीनिंग (पीओसी) किट उपलब्ध नहीं। खास बात ये है कि देश को 2047 तक सिकल सेल एनीमिया से मुक्त करने का है लक्ष्य।
बता दें कि सिकल सेल एनीमिया रक्त से संबंधित विकार है, जिसमें ऊतकों तक आक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जो कई गंभीर रोगका कारण बनता है।
रुद्रप्रयाग। चमोली हादसे के शिकार हुए उप निरीक्षक उथिण्ड गांव निवासी प्रदीप रावत का उनके पैतृक घाट काकड़ा गाड़ में मंदाकिनी नदी के किनारे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
देहरादून। नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग शुरू। आज से प्रथम चरण के पंजीकरण। चार चरण में आयोजित की जाएगी काउंसलिंग। प्रथम चरण में 25 जुलाई (दोपहर 12 बजे) तक किया जा सकता है पंजीकरण। 25 जुलाई, रात आठ बजे तक होगा शुल्क भुगतान। वहीं, 22 से 26 जुलाई के बीच विकल्प भरने की प्रक्रिया होगी। 26 जुलाई (दोपहर तीन बजे से रात 11.55) तक अभ्यर्थी अपने विकल्प लाक कर पाएंगे। 29 जुलाई को होगा सीट आवंटन।
देहरादून। नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग शुरू। आज से प्रथम चरण के पंजीकरण। चार चरण में आयोजित की जाएगी काउंसलिंग। प्रथम चरण में 25 जुलाई (दोपहर 12 बजे) तक किया जा सकता है पंजीकरण। 25 जुलाई, रात आठ बजे तक होगा शुल्क भुगतान। वहीं, 22 से 26 जुलाई के बीच विकल्प भरने की प्रक्रिया होगी। 26 जुलाई (दोपहर तीन बजे से रात 11.55) तक अभ्यर्थी अपने विकल्प लाक कर पाएंगे। 29 जुलाई को होगा सीट आवंटन।
रुद्रप्रयाग। चमोली हादसे के शिकार हुए उप निरीक्षक उथिण्ड गांव निवासी प्रदीप रावत का उनके पैतृक घाट काकड़ा गाड़ में मंदाकिनी नदी के किनारे सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

चमोली में घटी घटना को पूर्व कैबिनेट मंत्री ड़ा हरक सिंह रावत ने दुर्घटना ना मानते हुए एक बड़ी लापरवाही बताया। साथ ही इसमें दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऊर्जा विभाग भी है इसलिए मुख्यमंत्री को यदि इस घटना से जरा भी दुख हुआ है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलों को भी आज गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। सीएम धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलों को भी आज गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। सीएम धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जा रहा है।
ऋषिकेश। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से हुए दर्दनाक हादसे में झुलसे दो लोगों की हालत एम्स में गंभीर बनी है। जबकि चार अन्य लोग की हालत स्थिर है। ट्रामा विभाग के सर्जन डा. मधुर उनियाल ने बताया कि संदीप मेहरा और सुशील की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। शेष की हालत स्थिर है। चिकित्सकों की टीम सभी की हालत पर नजर रखे हैं।
चमोली हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए गोपेश्वर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्रितों घायलों सहित प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की। कांग्रेसियों ने जिला चिकित्सालय में पहुंचे सीएम का विरोध किया। 10 लाख मुआवजा के साथ मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग पोस्टमार्टम हाल के बाहर मृतक आश्रितों के साथ कांग्रेसी विधायक राजेंद्र भंडारी सहित अन्य धरने पर बैठे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि हादसे के पीड़ितों का राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि चमोली हादसे के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सीएम धामी के साथ दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायकगण एवं अधिकारीगण चमोली में मौजूद थे।
चमोली में मौसम साफ हो गया है। बारिश बंद हो गई और अब आसमान साफ हो गया है। मौसम साफ हो जाने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को हुए हादसे के बाद अब गुरुवार को सीएम धामी यहां दौरा करने आने वाले हैं।
उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान मरगांव, डाबरकोट झंझर गाड़ में मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। एनएच बड़कोट द्वारा उक्त स्थानों पर मलबा हटाने का काम जारी है। दोपहर तक राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हो सकता है।
ऊधमसिंह नगर में एक नशा तस्कर दबोचा गया है। बुधवार रात सतुईया मोड़ पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने संदिग्ध को दबोच उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जावेद खान पुत्र अब्दुल कय्यूम मोहम्मद बताया है। ये तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। तस्कर जावेद स्मैक सिरोली कलां निवासी रहीश को देने जा रहा था। बता दें कि पूर्व में पुलभट्टा थाने में दर्ज मुकदमें में जावेद वांछित था।
वहीं रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है। गौरीकुंड हाईवे क्षेत्रान्तर्गत तिलवाड़ा (जीएमवीएन के समीप), बांसवाड़ा, फाटा की तरफ दगड़िया बैरियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित चल रहे हैं। रुद्रप्रयाग में गुरुवार को बारिश हो रही है।
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट और लालढंग के पास सुचारू हो गया है। इन दोनों स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 3 घंटे तक अवरुद्ध रहा। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालढांग के पास मलबा आने के कारण हाईवे पर यातायात बाधित था। उक्त स्थान पर बीआरओ द्वारा मलबा हटाने का काम किया जा रहा था और तीन घंटे बाद इसे यातायात के लिए खोल दिया गया है।
उत्तरकाशी। गंगोरी डोडीताल मोटर मार्ग पिछले छह दिवस से अवरुद्ध है। मार्ग बंद होने की वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को दूरसंचार के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया है। परंतु छह दिनों से मोटर मार्ग को सुचारू नहीं किया गया है।
चमोली में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। लगातार बारिश का दौर भी जारी है। बुधवार को भी बारिश और खराब मौसम की स्थिति बनी हुई थी। बता दें बद्रीनाथ हाइवे एक बार फिर से सुचारू हो गया है। मार्ग खुलने के साथ ही बद्रीनाथ हेमकुंड यात्रा जारी है।
