Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Vidhan Sabha Session: सदन में पेश किया गया 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 04:02 PM (IST)

    Uttarakhand Vidhan Sabha Session सरकार ने सोमवार को विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। कोरोना संकट की वजह से विकास कार्यों की धीमी पड़ी गति को तेज करने का इरादा अनुपूरक बजट में दिखाया गया है।

    Hero Image
    विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Session सरकार ने सोमवार को विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। कोरोना संकट की वजह से विकास कार्यों की धीमी पड़ी गति को तेज करने का इरादा अनुपूरक बजट में दिखाया गया है। चालू वित्तीय वर्ष की शेष तिमाही में गांवों और शहरों की वंचित आबादी को सस्ते में पेयजल कनेक्शन देने के साथ ही जलापूर्ति में सुधार को सरकार ने प्राथमिकता दी है। ग्राम्य विकास के साथ ही सड़कों-पुलों समेत लोक निर्माण कार्यों के लिए अच्छी-खासी राशि अनुपूरक बजट का हिस्सा बनी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालू वित्तीय वर्ष की अब तक करीब नौ माह की अवधि कोरोना के साये में ही गुजरी है। शुरुआती छह महीनों में राज्य में ठप रही विकास गतिविधियां को तेज करने का इरादा अनुपूरक बजट में दिखाई पड़ रहा है। सरकार को सवा साल बाद अगले विधानसभा चुनाव का सामना करना है। विधानसभा में सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे पेश अनुपूरक बजट में राजस्व लेखा मद में 2071.42 करोड़ और पूंजीगत मद में 1992.39 करोड़ का प्रविधान किया गया है। इन दोनों ही मदों में सरकार ने अपेक्षाकृत अधिक धनराशि रखी है। विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि अनुपूरक बजट में वेतन मद के लिए 135.26 करोड़ रखे गए हैं। केंद्रपोषित योजनाओं पर जन अपेक्षाओं को पूरा करने का बड़ा दायित्व रहने वाला है। अनुपूरक में इस मद में 2293.30 करोड़ का प्रविधान किया गया है। नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 40 करोड़ रुखे गए हैं। 

    समग्र शिक्षा अभियान के लिए 134 करोड़, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 122 करोड़ रखे गए हैं। कुंभ के लिए 200 करोड़ का प्रविधान किया गया है। इसीतरह नंदा-गौरा देवी योजना के लिए 25 करोड़, परंपरागत कृषि विकास को 103 करोड़ के साथ ही निर्भया फंड के तौर पर 1.58 करोड़ रखे गए हैं। उधर, अनुपूरक बजट पेश करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। 

    यह भी पढ़ें: सत्ता के गलियारे से : अरे वाह, कौशिक तो ऑलराउंडर बन गए