Uttarakhand Disaster: तीन दिन बाद भी भूस्खलन में लापता 10 लोगों का नहीं चला पता, खोज जारी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भूस्खलन के बाद लापता हुए 10 लोगों का तीन दिन बाद भी कोई पता नहीं चला है। एसडीआरएफ एनडीआरएफ और पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं लेकिन खराब मौसम के कारण खोज अभियान बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जासं, देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में गुरुवार रात हुए भूस्खलन के बाद लापता 10 लोगों का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है।
रुद्रप्रयाग के बड़ेथ डुंगर तोक में आठ और बागेश्वर के पोसारी गांव में दो लोग लापता है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पुलिस की टीम लापता लोगों की खोज में जुटी है। इन लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका है। प्रतिकूल मौसम के चलते खोज अभियान बाधित हो रहा है।
चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज वर्षा के दो से तीन दौर हो सकते हैं। यात्रियों को मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।