Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्रांद ने किया तहसील में प्रदर्शन, मनमर्जी से राशन वितरण करने का लगाया आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jul 2020 03:58 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रांतिदल ने क्षेत्र में श्रमिक कार्ड धारकों को किए जा रहे राशन वितरण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बुधवार को तहसील में प्रदर्शन किया।

    उक्रांद ने किया तहसील में प्रदर्शन, मनमर्जी से राशन वितरण करने का लगाया आरोप

    विकासनगर (देहरादून), जेएनएन। उत्तराखंड क्रांतिदल ने क्षेत्र में श्रमिक कार्ड धारकों को किए जा रहे राशन वितरण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बुधवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उक्रांद ने सत्ताधारी भाजपा के नेताओं पर अपनी मनमर्जी से राशन वितरण के कार्य को कराने व वितरण प्रक्रिया में भेदभाव करने का आरोप लगाया। उक्रांद जिलाध्यक्ष ने एसडीएम विकासनगर को ज्ञापन देकर श्रम विभाग के अधिकारियों से श्रमिक किट बंटवाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दिगंबर भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को तहसील पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भाजपा नेताओं पर अपनी मनमर्जी से श्रम विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे राशन किट वितरण कार्यक्रमों में किट बांटने का आरोप लगाया। 

    जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में चलाए जा रहे राशन वितरण कार्यक्रमों की ब्लॉक से लेकर पंचायत व खाद्य-आपूर्ति विभाग को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। इसके अलावा विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के साथ भेदभाव करके अपने परिचित श्रमिकों को ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से किट बंटवाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने एसडीएम सौरभ असवाल को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच कराने व आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों में ज्योति, हुसैन बानो, जमशेद, फरजाना, एहतशाम, आइशा सुल्ताना, मेहसर, नफीस, शाहरुख, समूल, इस्लाम, आरिफ, खातून, मुन्नी, जुबैदा, रियासत, भूरी, फिरोजा आदि शामिल रहे।

    आम आदमी पार्टी  का कुनबा बढ़ा

    संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के पदाधिकारियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली। विकासनगर स्थित मंच के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मंच संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। दिल्ली में आप की सरकार जिस प्रकार से जनता के हितों को सामने रखकर काम कर रही है, उससे साफ जाहिर है कि आने वाले समय में आप पूरे देश में जनता की पहली पसंद की पार्टी बनेगी। 

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, पीएम केयर फंड में चीनी कंपनियों से लिया पैसा

    क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अभी तक भाजपा व कांग्रेस को लोगों ने मौके दिए, लेकिन दोनों ही पार्टियां जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं। ऐसे में जनता को भी प्रदेश में तीसरे विकल्प की तलाश है। उन्होंने कहा, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, पानी आदि जैसी जन आवश्यकताओं को पूरा करने में आम आदमी पार्टी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने अपने सभी समर्थकों से आप के जनाधार को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की अपील भी की। मौके पर आम आदमी पार्टी के विकासनगर प्रभारी स्वराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: बढ़ती कीमतों के खिलाफ छह जुलाई से पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस