Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर बिखरेगी देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक छटा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 06:45 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के दौरान राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी केदारखंड भी प्रदर्शित की जाएगी। इसमें द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम को दर्शाया गया है तो राज्य के प्रतीक चिह्नों के साथ ही हिमालय की मनोरम छटा भी देखने को मिलेगी।

    Hero Image
    दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में प्रेस प‍िव्यू में उत्तराखंड की झांकी केदाराखंड प्रदर्शित करते हुए।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Republic Day 2021 Parade Uttarakhand Tableau List देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक छटा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के दौरान राजपथ पर बिखरेगी। परेड में उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' भी प्रदर्शित की जाएगी। इसमें द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम को दर्शाया गया है, तो राज्य के प्रतीक चिह्नों के साथ ही हिमालय की मनोरम छटा भी देखने को मिलेगी। इस बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी उत्तराखंड के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 17 राज्यों की झांकियां शामिल की गई हैं, जिनमें उत्तराखंड की झांकी भी है। उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी केएस चौहान के नेतृत्व में 12 कलाकार भाग ले रहे हैं। चौहान के मुताबिक राज्य की झांकी 'केदारखंड' के अग्रभाग में राज्य पशु कस्तूरा मृग को दर्शाया गया है, जो उच्च हिमालयी क्षेत्र में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसी तरह राज्य पक्षी मोनाल, राज्य पुष्प ब्रह्मकमल को दिखाया गया है। झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी और साथ में केदारनाथ धाम की यात्रा करते श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन दर्शाया गया है।

    झांकी के पृष्ठ भाग में केदारनाथ के भव्य मंदिर को प्रदर्शित किया गया है, जिसका जीर्णोद्धार आदिगुरू शंकराचार्य ने कराया था। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर के ठीक पीछे विशालकाय दिव्य शिला को दर्शाया गया है। इसी दिव्य शिला की वजह से वर्ष 2013 की आपदा में मंदिर सुरक्षित रहा था। चौहान ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राज्य के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें-Republic Day 2021: बिना पंजीकरण गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं मिलेगी एंट्री, जानें- कहां करे रजिस्ट्रेशन