Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन क्षेत्रों में विकास के लिए उत्तराखंड को राष्ट्रीय सम्मान, कोयला मंत्री ने दिया पुरस्कार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:27 PM (IST)

    Uttarakhand News उत्तराखंड को खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला। कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह पुरस्कार दिया। उत्तराखंड को पेयजल पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेजों में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना को भी सराहा गया।

    Hero Image
    नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में दिया गया पुरस्कार। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा दिया गया यह पुरस्कार उत्तराखंड के प्रतिनिधि व हरिद्वार के खान अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा ने प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि नई दिल्ली में खनन प्रभावित क्षेत्रों की योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्रालय के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    इस कार्यशाला में जिला खनिज फाउंडेशन की स्थापना से लेकर अब तक जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के माध्यम से किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें उत्तराखंड को खनन कार्यों से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा व जनकल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को ससमय पूर्ण करने के लिए उत्तराखंड को पुरस्कृत किया गया।

    साथ ही कार्यशाला में बागेश्वर के राजकीय इंटर कालेजों में न्यास द्वारा खगोल विज्ञान, व्यावहारिक शिक्षा और प्रौद्योगिकी से परिचित कराने के लिए निर्मित खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं को प्रेरणा दायक सफलता की कहानियों के रूप में शामिल किया गया है। इसे प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना काफी टेबल बुक में प्रकाशित किया गया है।