Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Hill Endorsement: कमर्शियल वाहन चालकों के लिए नई व्यवस्था, हिल एंडोर्समेंट की फीस निर्धारित

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 11:44 AM (IST)

    Uttarakhand Hill Endorsement उत्तराखंड में दूसरे राज्यों के कमर्शियल वाहन चालकों को अपने लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट कराने के लिए अब 250 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें 150 रुपये एंडोर्समेंट शुल्क और 100 रुपये यूजर चार्ज शामिल है। परीक्षा निशुल्क होगी। साथ ही 13 सीटर से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड की व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया गया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में दूसरे राज्यों के कमर्शियल वाहन चालकों को अपने लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट कराने के लिए 250 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें एंडोर्समेंट शुल्क 150 रुपये और यूजर चार्ज के रूप में 100 रुपये लिए जाएंगे। इसके लिए दिए जाने वाली परीक्षा निश्शुल्क रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसके लिए परिवहन विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले 13 सीटर से अधिक क्षमता वाले वाहनों का ग्रीन कार्ड बनाना अनिवार्य किया गया है।

    ग्रीन कार्ड कितने दिनों के लिए वैध

    यह ग्रीन कार्ड एक माह के लिए वैध होगा। साथ ही बाहर से आने वाले नए वाहन चालकों के लिए लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट भी अनिवार्य किया जा रहा है। जिनका पहले से ही हिल एंडोर्समेंट हैं, उन पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।

    कैसे होगा हिल एंडोर्समेंट का आवेदन

    हिल एंडोर्समेंट के लिए आवेदक को आनलाइन आवेदन करना होगा। यहीं उन्हें टेस्ट फार्म आनलाइन मिल जाएगा। फिर फार्म को लेकर संभागीय परिवहन अथवा सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद उनकी परीक्षा ली जाएगी। इसका नतीजा आनलाइन भी देखा जा सकेगा। जो परीक्षा में पास होगा, उनके लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट कर दिया जाएगा।

    कितना लगेगा शुल्क

    इसके लिए अब एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। संयुक्त आयुक्त परिवहन एसके सिंह ने बताया कि हिल एंडोर्समेंट के लिए शुल्क तय कर दिया गया है। इसमें परीक्षा का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। जो शुल्क लिया जाएगा, वह हिल एंडोर्समेंट का शुल्क और यूजर चार्ज रहेगा।

    यात्रा से पूर्व हाईवे दुरुस्त करने की मांग

    श्री केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर जहां बैठकों का दौरा लगातार जारी है, वहीं धरातल पर राजमार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसे देखते हुए यात्रा मार्ग से जुड़े व्यापारियों ने यात्रा से पूर्व राजमार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है। केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो चुका है, वहीं गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग देवीधार, ब्यूगाड़, डोलिया देवी, चंडिका धार तथा सोनप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहाड़ चढ़ने वाले वाहन चालकों को देनी होगी परीक्षा, अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों पर लागू होगा नियम