Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मौसम की मार, गाद ने थामी टरबाइन की रफ्तार; दो दिन में आधा हुआ बिजली उत्पादन

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विद्युत उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। नदियों में गाद बढ़ने से कई पावर हाउसों में टरबाइन बंद हो गई हैं जिससे उत्पादन में भारी गिरावट आई है। हालांकि गर्मी कम होने से बिजली की खपत कम हुई है और केंद्र से आपूर्ति होने से प्रदेश में विद्युत संकट नहीं है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में भारी बारिश से विद्युत उत्पादन पर बड़ा असर. Concept Photo

    विजय जोशी, जागरण देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब विद्युत उत्पादन पर भी पड़ रहा है। उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) के ज्यादातर पावर हाउस में नदियों में बढ़ी गाद और ओवरफ्लो के कारण टरबाइन की रफ्तार थम गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अगस्त को प्रदेश में कुल विद्युत उत्पादन 23.715 मिलियन यूनिट था, जबकि कुल उत्पादन हानि 3.231 मिलियन यूनिट दर्ज की गई थी। लेकिन एक सितंबर तक स्थिति बिगड़ गई और कुल उत्पादन घटकर 12.474 मिलियन यूनिट पर पहुंच गया। इस दौरान कुल उत्पादन हानि बढ़कर 13.853 मिलियन यूनिट हो गई। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ से मैदान तक नदियां उफान पर हैं।

    पानी में अत्यधिक गाद आने से कई विद्युत गृहों में टरबाइन बंद करनी पड़ी हैं। इससे छिबरो, खोदरी, चीला, ढालीपुर समेत कई परियोजनाओं में बिजली उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि गर्मी कम होने की वजह से बिजली की खपत भी कम हुई है।

    साथ ही ऊर्जा निगम को केंद्र से अंश के रूप में पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो रही है। साथ ही बाजार से भी आवश्यकता के अनुसार बिजली खरीदी जा रही है। इसी कारण फिलहाल प्रदेश में विद्युत संकट की स्थिति नहीं है।

    एक सितंबर को जल विद्युत गृहों में उत्पादन की स्थिति

    • विद्युत गृह, कुल उत्पादन (मिलियन यूनिट)
    • छिबरो, 0.000
    • खोदरी, 0.000
    • ढकरानी, 0.000
    • ढालीपुर, 0.000
    • कुल्हाल, 0.264
    • तिलोथ (मनेरीभाली-एक), 1.522
    • धरासू (मनेरीभाली-दो), 7.087
    • चीला, 0.000
    • रामगंगा, 2.016
    • खटीमा, 0.417
    • व्यासी, 0.935
    • पथरी, 0.000
    • मोहम्मदपुर, 0.000
    • गलोगी, 0.032
    • दुनाऊ, 0.006
    • पिलंग गाड़, 0.006
    • उरगम, 0.000
    • कालीगंगा-एक, 0.000
    • कालीगंगा-दो, 0.000
    • सुरिंगाड़-दो, 0.068
    • मध्यमहेश्वर, 0.121
    • कुल उत्पादन, 12.474

    एक सितंबर को विद्युत मांग और उपलब्धता की स्थिति

    1. कुल विद्युत मांग, 42.338 एमयू
    2. कुल उपलब्धता, 42.482 एमयू
    3. कुल उत्पादन, 12.956 एमयू
    4. केंद्र से प्राप्त, 21.059 एमयू
    5. बाजार से खरीद, 08 एमयू

    comedy show banner
    comedy show banner