उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का कहर, आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। चमोली में बादल फटने और कई जिलों में भूस्खलन की खबर है। निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार चमोली नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव हुआ और गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब है।

जासं, देहरादून। उत्तराखंड में असमान से आफत बरसने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है।
चमोली में बादल फटने के साथ ही कई जिलों में भूस्खलन की सूचना है। निचले इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं और आवासीय कॉलोनियों में जलभराव हो रहा है। रातभर में नरेंद्रनगर में 175 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों 120 मिमी वर्षा हुई। देहरादून में भी रातभर में 90 मिमी के करीब बारिश रिकॉर्ड की गई है। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी हरिद्वार, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं।
बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, दिन भर बारिश की संभावना
देहरादून: शहर। में रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड़ पर रकहा गया है। बारिश के कारण जगह-जगह चल रहा रेस्क्यू भी धीमा ओढ़ रहा है।
कर्लिगार्ड, फुलेत, प्रेमनगर क्षेत्र में आई आपदा के कारण लोग डर के साए में जी रहे हैं। नदी किनारे आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रही है कि नदी किनारे न जाएं। पहाड़ो में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर एक बाद फिर बढ़ गया है। हालांकि पिछले 12 घंटे के अंदर किसी तरह की आपदा की सूचना नहीं है।
हरिद्वार में मूसलधार वर्षा
हरिद्वार : बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक हुई मूसलधार वर्षा ने हरिद्वार शहर और आसपास के क्षेत्रों को पानी-पानी कर दिया। लगातार हुई झमाझम वर्षा से चंद्राचार्य चौक, भगतसिंह चौक, ज्वालापुर कटारा बाजार और ज्वालापुर रेलवे रोड समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात के समय कई लोगों के घरों व दुकानों में वर्षा का पानी घुसा। गंगा का जल स्तर भी चेतावनी निशान के करीब 292.35 मीटर पर है। वर्षा और आकाशीय बिजली कड़कने के कारण हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों के अलावा कनखल, जगजीतपुर, राजागार्डन, पथरी, रोशनाबाद शिवालिक नगर आदि क्षेत्र में बिजली गुल है।
जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उप जिला अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों फिल्ड कर्मचारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में सतर्क एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने सतर्क एवं अलर्ट रहने तथा फिल्ड कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को निर्देशित किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना घटित होने एवं जल भराव की स्थिति होने पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश के कारण यदि किसी सम्पत्ति एवं योजना को कोई क्षति होती है तो उसका आंकलन करते हुए आंकलन प्रस्ताव तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। आज जनपद के सभी स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
रुड़की में कई जगह पर जल भराव
रुड़की। भारी वर्षा के चलते शहर और देहात में कई जगह पर जल भराव हो गया। दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित रामपुर चुंगी के पास दो से ढाई फीट जल भराव हो गया। जिससे यातायात बाधित हुआ। लोगों को यहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।