उत्तराखंडः पांच डीएम समेत 19 अधिकारियों के बदले पदभार
उत्तराखंड की नई सरकार ने डेढ़ माह की जिद्दोजहद के बाद आखिरकार आइएएस और पीसीएस अधिकारियों की बहुप्रतिक्षित तबादला सूची जारी कर दी है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: नई सरकार ने डेढ़ माह की जिद्दोजहद के बाद आखिरकार आइएएस और पीसीएस अधिकारियों की बहुप्रतिक्षित तबादला सूची जारी कर दी है। सरकार ने पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी व पौड़ी के जिलाधिकारियों को बदलने के साथ ही वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के पदभार में भी बदलाव किया है। सरकार ने अपने पिछले फैसले बदलते हुए पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल व डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को दोबारा अपर सचिव मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा है।
शासन की ओर से जारी सूची के तहत जिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात एसए मुरुगेशन को जिलाधिकारी देहरादून, जिलाधिकारी नैनीताल दीपक रावत को जिलाधिकारी हरिद्वार, अपर सचिव दीपेंद्र कुमार को जिलाधिकारी नैनीताल, अपर सचिव सुशील कुमार को जिलाधिकारी पौड़ी व अपर सचिव सोनिका को जिलाधिकारी टिहरी के पद पर तैनाती दी गई है।
इनके अलावा प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार को प्रमुख सचिव नियोजन एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंरदरम को वर्तमान पदभार के साथ ही सचिव सहकारिता व दुग्ध विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिव विनोद शर्मा से सूचना व महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी वापस ली गई है। प्रभारी सचिव शैलेश बगोली को सामान्य प्रशासन के पदभार से अवमुक्त किया गया है। प्रभारी सचिव विजय कुमार ढौंडियाल से दुग्ध एवं सहकारिता विभाग हटाते हुए सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।
अभी तक जिलाधिकारी पौड़ी का पद देख रहे चंद्रशेखर भट्ट को प्रभारी सचिव विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, पंचायती राज, सूचना एवं महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन को पद से हटाकर अब प्रभारी सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा बायोटेक्नोलॉजी का नया प्रभार दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी इंदुधर बौड़ाई को अपर सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर भेजा गया है। अपर सचिव कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से पशुपालन का प्रभार वापस लेकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, सर्वशिक्षा अभियान, रमसा का प्रभार दिया गया है।
बाल मयंक मिश्रा से अपर सचिव सहकारिता का पद वापस लेकर उन्हें अपर सचिव राजस्व, दुग्ध विकास एवं महिला डेरी तथा निबंधक सहकारिता का पदभार दिया गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से दुग्ध विकास का प्रभार वापस लेते हुए अपर सचिव सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेरी का प्रभार सौंपा गया है।
निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेरी ललित मोहन रयाल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है। वहीं डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट सीडीओ हरिद्वार के पद से हटाकर अपर सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है। वहीं, अपर सचिव जीबी औली से अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं स्टाफ आफिसर अमर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के पदभार से अवमुक्त किया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।