ईद ए मिलाद पर उत्तराखंड में 12 को रहेगा अवकाश
ईद ए मिलाद पर केंद्र सरकार की तरह उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी छुट्टी का दिन 13 दिसंबर की जगह 12 दिसंबर तय किया है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड राज्य सरकार ने ईद ए मिलाद का अवकाश 13 दिसंबर के स्थान पर 12 दिसंबर को घोषित किया है। इस अवकाश पर बैंक और कोषागार भी बंद रहेंगे।
केंद्र सरकार ने बीते रोज ईद ए मिलाद या मिलाद-उल-नबी बारावफात का अवकाश 13 दिसंबर के बजाए 12 दिसंबर घोषित किया था। साथ ही इस संबंध में फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकार को दिया था।
पढ़ें: नए साल से उत्तराखंड के कर्मियों को सातवें वेतन की सौगात
उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी उक्त अवकाश की तिथि में बदलाव कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग सचिव शैलेश बगौली ने उक्त संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।