उत्तराखंड सरकार का सख्त रुख, शिक्षक संघ के चाक डाउन आंदोलन पर रोक
उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ के कार्य बहिष्कार और चाक डाउन आंदोलन पर सरकार ने रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव ने महानिदेशक को आदेश दिया है कि कार्य बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। शिक्षक संघ पदोन्नति और स्थानांतरण संबंधी मांगों को लेकर 18 अगस्त से 9 सितंबर तक आंदोलन कर रहा है जिसके चलते स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
जासं, देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के कार्य बहिष्कार व चाक डाउन आंदोलन पर शासन ने रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने शिक्षा महानिदेशक को निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा है कि किसी भी राजकीय विद्यालय में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व उनके कहने पर कोई भी शिक्षक कार्य बहिष्कार करते पाया गया तो उसपर तत्काल कारवाई सुनिश्चित की जाए।
राजकीय शिक्षक संघ ने पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरने की मांग को लेकर 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चरणबद्ध ढंग से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पिछले तीन दिन से शिक्षक पढ़ाई छोड़ सरकार के खिलाफ स्कूलों में नारेबाजी कर रहे हैं।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।