Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Forest Fire: कालसी की चुरानी रेंज के जंगलों में आग, आबादी क्षेत्र को खतरा; तस्‍वीर बेहद डरावनी

    Updated: Sun, 05 May 2024 07:23 AM (IST)

    Uttarakhand Forest Fire कालसी वन प्रभाग की चुरानी रेंज के लोहारी क्षेत्र के जंगल में लगी आग के कारण आबादी क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया है। कालसी वन प्रभाग की चुरानी रेंज अंतर्गत जंगल में आग लगने की तीन घटनाएं हुईं। वन विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। अभी जंगल की आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

    Hero Image
    Uttarakhand Forest Fire: चुरानी रेंज के कई जंगलों में आग, लोहारी क्षेत्र में बेकाबू

    जागरण संवाददाता, विकासनगर: Uttarakhand Forest Fire: कालसी वन प्रभाग की चुरानी रेंज के लोहारी क्षेत्र के जंगल में लगी आग के कारण आबादी क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया है। तेज हवाएं चलने के कारण आग बेकाबू हो रही है। वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजर आनंद रावत के अनुसार, कालसी वन प्रभाग की चुरानी रेंज अंतर्गत जंगल में आग लगने की तीन घटनाएं हुईं। पहले शनिवार दोपहर करीब दो बजे ग्राम क्वासा नागथात क्षेत्र के जंगल में आग लग गई। आग के विकराल रूप को देखते हुए ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए थे।

    कूड़े के ढेर में लगी आग ही जंगल तक पहुंची

    सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, बिन्हार कक्ष संख्या दो के जंगल में भी आग लग गई थी। कूड़े के ढेर में लगी आग ही जंगल तक पहुंची।

    वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, चुरानी रेंज अंतर्गत मुंशी गांव में जंगल में आग लगी है। ग्राम लोहारी क्षेत्र के जंगल में आग लगने आबादी क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया है। वन विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। अभी जंगल की आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।