Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में नदियां विकराल, धारी देवी मंदिर को छू रही नदी; हनुमान जी के दरबार में पहुंची अलकनंदा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:08 PM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। श्रीनगर में धारी देवी मंदिर परिसर के पास पानी पहुंच गया और दुकानों में घुसा। रुद्रप्रयाग में हनुमान मंदिर में पानी घुसने से अफरा-तफरी मची है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क कर दिया है और नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    अलकनंदा नदी का पानी हनुमान मंदिर में घुस गया। जागरण

    श्रीनगर गढ़वाल/ रुद्रप्रयाग। उत्‍तराखंड के पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। अलकनंदा नदी का जलस्‍तर बढ़ गया है। जिस कारण श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में अलकनंदा उफान पर आ गई है। 

    श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्‍तर धारी देवी मंदिर परिसर के पास पहुंच गया है। मौके पर जल पुलिस की टीम लोगों को अलर्ट कर रही है। मंदिर क्षेत्र में स्थित कुछ दुकानों में नदी का पानी घुस गया है।

    अलकनंदा नदी का पानी ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर धारी देवी से थोड़ी आगे पपड़ासू के पास तक पहुंच गया है। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन अलर्ट पर है। नदी किनारे लोगों को अलर्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में भी अलकनंदा नदी उफान पर है। यहां अलकनंदा नदी का पानी हनुमान मंदिर में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों को अलर्ट किया गया है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।