Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में फायर ब्रिगेड की परीक्षा में मापदंड इतने कठिन, इंटरनेशनल एथलीट भी हो जाएगा 'फेल'

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    उत्तराखंड में वर्दीधारी उप निरीक्षक और सिपाही भर्ती परीक्षा में अग्निशमन विभाग के कार्मिकों के लिए दक्षता मापदंड में बदलाव होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में त्रुटिपूर्ण प्रावधान के कारण 900 मीटर की दौड़ 65 किलो वजन के साथ एक मिनट में पूरी करने का नियम अंतरराष्ट्रीय धावक के लिए भी कठिन था। सचिव गृह शैलेश बगौली ने कहा कि जल्द ही संशोधित मानक जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    अग्निशमन विभाग की दक्षता परीक्षा मापदंड में होगा बदलाव. Concept

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड वर्दीधारी उप निरीक्षक और सिपाही पद की सीधी भर्ती परीक्षा में अग्निशमन विभाग के कार्मिकों की दक्षता मापदंड परीक्षा में बदलाव किया जाएगा।

    कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने गुरुवार को वर्दीधारी उप निरीक्षक एवं सिपाही पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी की थी। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदंड में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय और अग्निशामक के लिए दौड़ एवं चाल के मानक में 900 मीटर की दौड़ 65 किलो वजन उठाकर एक मिनट में पूरी करने का प्रविधान रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मानक किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक के लिए भी काफी मुश्किल है। अब विभाग का ध्यान इस ओर गया है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने बताया कि यह प्रविधान त्रुटिवश हो गया है। इसके संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही संशोधित मानक जारी किए जाएंगे।