Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में खांसी की दवाइयों की जांच, बच्चे की मौत के बाद अलर्ट जारी

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:47 PM (IST)

    राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चे की मौत के बाद उत्तराखंड एफडीए अलर्ट पर है। औषधि नियंत्रक ने प्रदेशभर में खांसी की दवाओं की सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। सरकारी अस्पतालों और दवा दुकानों से नमूने लिए जाएंगे। बच्चों और मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए असुरक्षित दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान और मध्य में बच्चों के बीमार होने के बाद उठाया गया है।

    Hero Image
    औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह ने जारी किए निर्देश. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजस्थान में खांसी की दवा पीने से बच्चे की मौत के बाद खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) अलर्ट हो गया है। अपर आयुक्त एवं औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह ने एहतियाती कदम उठाते हुए प्रदेशभर में खांसी की दवाओं की सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औषधि नियंत्रक ने बताया कि सभी औषधि निरीक्षक चरणबद्ध ढंग से प्रदेशभर में कफ सिरप की सैंपलिंग करेंगे। सबसे पहले सरकारी अस्पतालों और फार्मेसी से नमूने लिए जाएंगे और उसके बाद बाजार में दावा की दुकानों से भी खांसी की दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि बच्चों और मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जांच में किसी भी दवा के असुरक्षित पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    बता दें कि कफ सीरप (डेक्सट्रोमेथारफन हाइड्रोब्रोमाइड) पीने से राजस्थान के सीकर में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। इसके अलावा भी राजस्थान व मध्य प्रदेश में कई जगह बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एफडीए ने एहतियाती कदम उठाए हैं।