Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकल माफिया हाकम सिंह गिरोह का भंडाफोड़; दो गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:10 PM (IST)

    देहरादून पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड ने संयुक्त रूप से नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। वे परीक्षा में पास कराने का झूठा वादा करके अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये तक मांग रहे थे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के दौरान पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी और पंकज गौड़ नामक एक गिरोह का पर्दाफाश किया।

    Hero Image
    आरोपित हाकम सिंह बाये और पंकज गौड़ दाये। Jagran

    जासं, देहरादून। देहरादून पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड ने संयुक्त कार्रवाई कर नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 सितंबर को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने संदिग्धों पर सतर्क निगरानी रखी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक गिरोह अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देकर ठगी की योजना बना रहा है। गोपनीय जांच में पंकज गौड़ का नाम सामने आया, जो अभ्यर्थियों से संपर्क कर पैसे की मांग कर रहा था।

    पटेलनगर क्षेत्र से पकड़े गए दोनों आरोपितो ने पूछताछ में स्वीकारा कि अभ्यर्थियों के स्वतः चयन हो जाने पर वे पैसे हड़प लेते और असफल होने वालों को अगली परीक्षा में एडजस्ट करने का झांसा देते। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण में परीक्षा की गोपनीयता और सुचिता पर कोई आंच नहीं आई है।

    आरोपितों पर उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।